पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी बूंदे पिलाई

संवाद सहयोगी संगरूर सेहत विभाग की हिदायतों के मद्देनजर जिला टीकाकरण अधिकारी हरमिदर की अगुआई में पोलयो रोधी दवा पिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 03:58 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 03:58 PM (IST)
पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी बूंदे पिलाई
पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी बूंदे पिलाई

संवाद सहयोगी, संगरूर : सेहत विभाग की हिदायतों के मद्देनजर जिला टीकाकरण अधिकारी हरमिदर सिंह की निगरानी में पीएचसी फतेहगढ़ पंजगराइंया के अधीन पड़ते गांवों में प्लस पोलियो अभियान के तहत झुग्गियों, भट्ठों, फैक्ट्रियों व स्लम क्षेत्रों में 5 वर्ष का बच्चों को पोलियो की दवा की बूदों पिलाई गई। सेहत विभाग द्वारा रविवार से इस मुहिम का आरंभ किया गया तथा यह मुहिम 22 सितंबर तक चलाई जाएगी। एसएमओ गीता रानी ने बताया कि मल्टीपर्पज हैल्थ वर्करों की 9 टीमों द्वारा 22 सितंबर तक चलने वाले इस पल्स पोलियो राउंड में भट्ठों, फैक्ट्रियों, पोल्ट्री फार्मो, झुग्गियों, पथेरा शैलर, निर्माण अधीन आदि हाई रिस्क क्षेत्रों में पांच वर्ष के तकरीबन 1124 बच्चों को कवर किया जा रहा है। मुहिम के दौरान कोविड-19 से बचाव के दिशा निर्देशों की पूरी तरह से पालना की जाएगी। ब्लाक एजुकेटर संदीप संधू व सेहत इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि चाहे भारत में 2011 के बाद पोलियो का कोई भी केस सामने नहीं आया, फिर भी हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में पोलिया के मामले सामने आ रहे हैं। भारत का पोलियो मुक्त देश का दर्जा स्थिर रखने के लिए कोई भी बच्चा पोलियो बूंदों से वंचित नहीं रहना चाहिए। बहुत से प्रवासी मजदूर अन्य प्रांतों से पंजाब में काम करने के लिए आते हैं, वह भी पोलियो बूंदों से वंचित नहीं रहने चाहिए। इस खास मुहिम में प्रवासी मजदूरों के बच्चों को भी पोलियो रोधी बूंदे पिलाई जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी