रावण दरबार व अंगद संवाद का मंचन किया गया

संवाद सहयोगी संगरूर स्थानीय महाराजा रणजीत सिंह मार्केट कमेटी में श्री रामलीला वेलफेयर ने मंचन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:02 AM (IST)
रावण दरबार व अंगद संवाद का मंचन किया गया
रावण दरबार व अंगद संवाद का मंचन किया गया

संवाद सहयोगी, संगरूर :

स्थानीय महाराजा रणजीत सिंह मार्केट कमेटी में श्री रामलीला वेलफेयर कमेटी शेखुपुरा द्वारा प्रधान नरेश गाबा चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट की अगुआई में चल रही रामलीला में शनिवार को रावण दरबार व अंगद संवाद का मंचन किया गया। अंगद की भूमिका नरेश गाबा के बेटे अपूर्व गाबा ने निभाई। कमेटी की उपप्रधान ज्योति गाबा, प्रकाश चंद काला, सरपरस्त राज कुमार अरोड़ा व आई हुई संगत ने अपूर्व गाबा को बधाई दी। रावण की भूमिका जिम्मी खेत्रपाल ने निभाई। इस मौके पंकज गर्ग, कैप्टन कर्म सिंह नगर के प्रधान राजिदर कुमार, सहारा फाउंडेशन के चेयरमैन सरबजीत सिंह रेखी, प्रकाश चंद काला, हरिओम जिंदल, मनीश सिगला, नत्थू लाल ढींगरा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी