पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने मीडिया उद्योग के लिए मांगी रहत

सुनाम पीएचडी चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष करण गिल्होत्रा व जिला अध्यक्ष घनश्याम कांसल मांगी रियायत।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 04:12 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 04:12 PM (IST)
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने मीडिया उद्योग के लिए मांगी रहत
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने मीडिया उद्योग के लिए मांगी रहत

संवाद सूत्र, सुनाम उधम सिंह वाला (संगरूर) : पीएचडी चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष करण गिल्होत्रा व जिला अध्यक्ष घनश्याम कांसल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को भेजे ज्ञापन में मांग की कि पंजाब में चल रहे लंबे लॉकडाउन के चलते मीडिया जगत को विशेष राहत पैकेज दिया जाए। मीडिया जगत कोविड-19 महामारी के कारण सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक रहा है। प्रिट मीडिया की प्रसार संख्या में भारी कमी दर्ज की गई व इसकी विज्ञापन आय में भारी नुकसान हुआ। लॉकडाउन के कारण सड़कों पर कोई ट्रैफिक न होने के कारण आउटडोर मीडिया के लगभग सभी ऑर्डर रद कर दिए गए। इस अवधि में कोई भी इवेंट की अनुमति न होने के कारण इवेंट बिजनेस भी खत्म हो गया है।

चैंबर ने विशेष आग्रह किया है कि पंजाब में मीडिया इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए उनके सभी बकायों आग्रह किया कि सभी मंत्रालय, डीएवीपी, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों आदि को निर्देश दें कि वे पूरे मीडिया उद्योग के सभी बकाया भुगतानों को तुरंत जारी कर विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करें, ताकि चौथा स्तम्भ समझा जाने वाला मीडिया पुन: अपने पैरों पर खड़ा हो सके।

chat bot
आपका साथी