पेंशनर्स ने देशभक्ति के गीत पेश किए

स्टेट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन एमएंडए की ओर से राज्य प्रधान राज कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में स्थानीय जिला पेंशनर भवन तहसील कांप्लेक्स में गणतंत्र दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 03:16 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 03:16 PM (IST)
पेंशनर्स ने देशभक्ति के गीत पेश किए
पेंशनर्स ने देशभक्ति के गीत पेश किए

संवाद सहयोगी, संगरूर

स्टेट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन एमएंडए की ओर से राज्य प्रधान राज कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में स्थानीय जिला पेंशनर भवन तहसील कांप्लेक्स में गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रवीन बांसल, चेयरमैन रविदर सिंह, जिला प्रधान जसवीर सिंह खालसा, प्रबंधकीय सचिव सुरिदर सिंह, सीनियर उप प्रधान करनैल सिंह, ओपी खिपल, कंवलजीत सिंह, मनमोहन सिंह, उप प्रधान पवन कुमार, सचिव तिलकराज सतीजा, जनकराज जोशी आदि शामिल हुए। गिरधारी लाल व पवन कुमार द्वारा किए मंच संचालन के दौरान राज कुमार अरोड़ा ने कहा कि सभी को संविधान के नियमों की पालना करनी चाहिए। चेयरमैन रविदर गुडु द्वारा ए मालिक तेरे बंदे हम गीत पेश किया। ओम प्रकाश शर्मा, वासदेव शर्मा, बलदेव सिंह, सुरजीत सिंह, हाकम सिंह ने देशभक्ति के गीत पेश किए। इस मौके पर जगदीश राय, राम कृष्ण, दर्शन सिंह, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे। उधर अहमदगढ़ के भगत सिंह चौंक में भारत विकास परिषद समाज सेवा सोसाइटी की ओर से गणतंत्र दिवस मनाया गया। कुलविदर सिंह, अरूण शैली, अरविद शर्मा, दलविदर विर्दी, गगन दर्पण, विजय वर्मा, अजीत सिंह राजड़, अमन अत्री, अजीत मल्होत्रा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी