शुभम शर्मा ने परनीत कौर से वेबीनार पर की चर्चा

बेनड़ा (संगरूर) इंडियन ओवरसीज कांग्रेस कांग्रेस यूके व यूरोप के सदस्यों ने वेबीनामर मे हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:31 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 04:31 PM (IST)
शुभम शर्मा ने परनीत कौर से वेबीनार पर की चर्चा
शुभम शर्मा ने परनीत कौर से वेबीनार पर की चर्चा

संवाद सूत्र, बेनड़ा (संगरूर) :

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस, कांग्रेस यूके व यूरोप के सदस्यों ने आयोजित एक वेबीनार के दौरान कोविड-19 के बाद ही पंजाब की रणनीति के बारे में बातचीत करते हुए वेबीनार में धूरी से यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता शुभम शर्मा शुभी समेत इंडियन ओवरसीज कांग्रेस व कांग्रेस यूके व यूरोप के सदस्यों ने भी शिरकत की। शुभम शर्मा द्वारा दी जानकारी के मुताबिक आइओके यूके के प्रधान कमल धालीवाल की अगुआई में आयोजित की वेबीनार में पटियाला से सांसद महारानी परनीत कौर ने कोविड-19 के बाद की पंजाब की रणनीति के बारे में अहम बातचीत की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया किया 60 प्रतिशत उद्योगों के पहले ही कामकाज को फिर शुरू करने के साथ लोगों के जीवन व कामकाज में फिर स्थिरता वापस लाने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी पंजाबियों के निरंतर साथ के लिए महारानी परनीत कौर ने प्रवासी पंजाबियों का धन्यवाद करते उम्मीद जाहिर की कि वह एक बार फिर से पंजाब की तरक्की में अहम भूमिका निभाएंगे। महारानी परनीत कौर ने इस बैठक दौरान धूरी से शुभम शर्मा की तरफ से कोविड-19 के मद्देनजर जरूरतमंदों की की मदद के बारे में धन्यवाद करते क्षेत्र की स्थिति के बारे में भी जानकारी हासिल की।

chat bot
आपका साथी