एसडीएम ने की पराली न जलाने की हिदायत

अहमदगढ़ (संगरूर) पंजाब सरकार द्वारा धान की कटाई के बाद पराली को न जलाने संबंधी सेमिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 04:25 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 04:25 PM (IST)
एसडीएम ने की पराली न जलाने की हिदायत
एसडीएम ने की पराली न जलाने की हिदायत

जेएनएन, अहमदगढ़ (संगरूर) :

पंजाब सरकार द्वारा धान की कटाई के बाद पराली को न जलाने संबंधी खेतीबाड़ी अफसरों ने तहसील कोआर्डिनेटर, नोडल अफसर को जानकारी दी गई। सरकारी कॉलेज राड़ा साहिब में किए सेमिनार में समूह कोआर्डिनेटरों व गांव स्तरीय खेतीबाड़ी अफसरों ने पराली का प्रबंधन करने, सब्सिडी, पराली धरती में ही जोतने के लाभ व पराली को जलाने के नुकसान की जानकारी दी गई। एसडीएम विक्रमजीत सिंह पैंथे ने कहा कि गुरु नानक साहिब के 550 वां जन्मदिवस को समर्पित प्रोग्राम तब ही सार्थक होंगे, जब हम कुदरती स्रोतों के महत्व का संदेश देकर पराली को आग लगाने का संकोच करेगे। उन्होंने सभी अफसरों को कहा कि मशीनरी का प्रयोग की प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जाए।

इस अवसर पर तहसीलदार प्रदीप सिंह बैंस, नायब तहसीलदार निरजीत सिंह, कमलजीत सिंह, नवदीप कौर, बीडीपीओ कमलनयन शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी