युवाओं को वोट बनवाने के लिए किया प्रेरित

लहरागागा (संगरूर) केसीटी कॉलेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी फतेहगढ़ में आगामी चुनावों के मद्देनजर व एसडीएम लहरा के आदेशों की पालना करते वोट के अधिकार व महत्ता के संबंधी सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की शुरुआत कॉलेज के अधिकारी कर्मपाल पुरी आश्मा ने भाषण देकर की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 04:20 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 04:20 PM (IST)
युवाओं को वोट बनवाने के लिए किया प्रेरित
युवाओं को वोट बनवाने के लिए किया प्रेरित

जेएनएन, लहरागागा (संगरूर) : केसीटी कॉलेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी फतेहगढ़ में आगामी चुनावों के मद्देनजर व एसडीएम लहरा के आदेशों की पालना करते वोट के अधिकार व महत्ता के संबंधी सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की शुरुआत कॉलेज के अधिकारी कर्मपाल पुरी, आश्मा ने भाषण देकर की। इसमें उन्होंने बताया कि मतदान का मतलब कोई निर्णय लेना या अपने विचार प्रकट करने की विधि है। कॉलेज चेयरमैन मोंटी गर्ग ने विद्यार्थियों को मतदान अपनी समझ अनुसार बिना किसी डर व लालच के करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश एक लोकतंत्रीय प्रणाली का देश है, जहां हमारे द्वारा चुने हुए नुमाइंदे ही अपने देश की बागडोर संभालते हैं। उन्होंने 18 वर्ष की आयु के हो चुके विद्यार्थियों को अपना वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके कॉलेज के प्रधान जसवंत सिंह बड़ैच, कॉलेज सचिव राम गोपाल गर्ग, चेयरमैन मोंटी गर्ग, उप चेयरमैन आलमजीत सिंह बड़ैच, लवप्रीत सिंह बड़ैच आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी