ओवरलोडेड जुगाड़ू वाहन दोफाड़, हादसा टला

बरनाला बाजाखाना रोड़ पर नानकसर रोड़ के रास्ते ¨सगला पैलेस में टाटा सूमों कार के पीछे पिकअप का हिस्सा लगा बनाए जुगाडू वाहन पर कैट¨रग का समान लोड़ करके ले जा रहे जुगाडू वाहन रेलवे फाटक कचेहरी चौक पार करते ही दो फाड़ होकर बीच में से अलग हो गया। लोकल सर्विस रोड़ व आगे पीछे से वाहनों की आवाजाही ना होने के कारण बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया। गौर हो कि जहां एक तरफ जिला बरनाला की ट्रैफिक पुलिस मात्र दो पहिया वाहन चालकों के 30 के करीब चालान प्रतिदिन के हिसाब से काट करके अपना टारगेट पूरी कर रही है, वहीं बरनाला की अदरूनी व बाहरी ¨लक सड़को पर जुगाडू वाहन यमदूत बन कर लोगों की मौत बनकर घूम रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 07:13 PM (IST)
ओवरलोडेड जुगाड़ू वाहन दोफाड़, हादसा टला
ओवरलोडेड जुगाड़ू वाहन दोफाड़, हादसा टला

जागरण टीम, बरनाला

बरनाला-बाजाखाना रोड पर ¨सगला पैलेस के नजदीक टाटा सूमों कार के पीछे पिकअप का हिस्सा लगा बनाया गया जुगाडू वाहन रेलवे फाटक कचहरी चौक पार करते ही दो फाड़ हो गया। वाहन पर कैट¨रग का सामान लोड था। लोकल सर्विस रोड़ व आगे पीछे से वाहनों की आवाजाही न होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

गौर हो कि बरनाला की अदरूनी व बाहरी ¨लक सड़कों पर जुगाडू वाहन यमदूत बनकर सरेआम घूम रहे हैं। इसके बावजूद ट्रैफिक विभाग आंखें मूंदे बैठा है। ट्रैफिक पुलिस मात्र दो पहिया वाहन चालकों के 30 के करीब चालान काट कर अपना टारगेट पूरी कर रही है।

बुधवार को जब उक्त जुगाडू वाहन का पीछा करते दैनिक जागरण टीम ने उक्त चालक से बातचीत करना चाही तो उसने नाम न बताते बताया कि वह ¨सगला पैलेस में शादी का सामान लेकर जा रहे थे। जब उनसे जुगाडू वाहन को लेकर नियमों का उल्लघंन के बारे में पूछा तो वह दो फाड़ हुए वाहन को घसीटते हुए फरार हो गए।

ट्रैफिक पुलिस के जिला इंचार्ज सरदारा ¨सह ने कहा कि जुगाडू वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी