अंग्रेजी डिक्टेशन में निरवैर रहा प्रथम

सुनाम स्थानीय अकेडिया व‌र्ल्ड स्कूल में अंग्रे•ाी हिदी पंजाबी के डिक्टेशन के मुकाबले करवाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 03:49 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 05:34 PM (IST)
अंग्रेजी डिक्टेशन में निरवैर रहा प्रथम
अंग्रेजी डिक्टेशन में निरवैर रहा प्रथम

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : अकेडिया व‌र्ल्ड स्कूल में अंग्रे•ाी, हिदी, पंजाबी के डिक्टेशन के मुकाबले स्कूल प्रिसिपल रणजीत कौर की अगुआई में करवाए गए। स्कूल द्वारा इन मुकाबलों को करवाने का मकसद बच्चों में भाषा के प्रति रुचि पैदा करना है। मुकाबलों में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह व जोश से भाग लिया। मुकाबलों में पहली व दूसरी कक्षा का ग्रुप-ए, तीसरी से पांचवी कक्षा का ग्रुप-बी, छठी से आठवीं से ग्रुप-सी में बांटा गया। अंग्रे•ाी डिक्टेशन में से ग्रुप-ए में पहले स्थान पर निरवैर सिंह, दूसरा पर अश्मित कौर, तीसरा पर विवेक सिगला, ग्रुप-बी में पहला स्थान कशिका, दूसरा हरनूर सिंह, ग्रुप-सी में से पहला स्थान नवनीत कौर, दूसरा मनी, शानवीर सिंह व प्रभजोत सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। हिदी डिक्टेशन में ग्रुप-ए में पहला स्थान सहजदीप सिंह, ग्रुप -बी में पहला स्थान समनदीप कौर व कशिका ने, ग्रुप-सी में पहला स्थान नवनीत कौर, अरुणजोत कौर, दूसरा सारंगप्रीत सिंह व मनी ने हासिल किया। पंजाबी डिक्टेशन में ग्रुप-ए में पहला स्थान विवेक सिगला, दूसरा स्थान निरवैर सिंह व समरप्रताप सिंह ने, ग्रुप-बी में पहला स्थान शमनप्रीत कौर, दूसरा स्थान महरीत कौर, सत्यमजोत कौर, हरनूर सिंह ने, ग्रुप-सी में पहला स्थान नवनीत कौर, दूसरा स्थान सारंगप्रीत सिंह, गुरदित्ता सिंह, लुकेश सिगला ने हासिल किया। विजेता बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए स्कूल चेयरमैन एडवोकेट गगनदीप सिंह ने कहा कि ऐसे मुकाबले भाषा के विकास के लिए जरूरी हैं। बच्चों को स्कूल के मुकाबलों में भाग लेना चाहिए व बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके स्कूल अध्यापक बिदिया मदान, जसविदर कौर, गुरप्रीत कौर, कंचन सिगला उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी