मास्टरमाइंड कैंपस में नई रोशनी स्कीम तहत नया बैच शुरू

बरनाला मास्टरमाइंड कैंपस द्वारा Þनई रौशनी स्कीम के तहत एसडी सभा इंस्टीट्यूट आफ टेकनोलजी बरनाला में 5वां बैच शुरू किया गया है। यह जानकारी कैंपस के प्रबंधक शिव सिगला ने दी। उन्होंने बताया कि इस स्कीम (नई रौशनी) का मुख्य मकसद महिलाओं में आत्म विस्वास को प्रफूलित करके व उनका सर्वपक्षीय विकास करके उनमें नेता के गुणों को उन्नत करना है जिससे महिलाएं भी पुरुषों की तरह हर क्षेत्र में ओर भी ज्यादा जोश के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा डाल सकें व देश की उन्नति के लिए सहयोग के सकें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 05:10 PM (IST)
मास्टरमाइंड कैंपस में नई रोशनी स्कीम तहत नया बैच शुरू
मास्टरमाइंड कैंपस में नई रोशनी स्कीम तहत नया बैच शुरू

संवाद सूत्र, बरनाला : मास्टरमाइंड कैंपस द्वारा रोशनी स्कीम के तहत एसडी सभा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी बरनाला में 5वां बैच शुरू किया गया है। यह जानकारी कैंपस के प्रबंधक शिव सिगला ने दी। उन्होंने बताया कि इस स्कीम (नई रोशनी) का मुख्य मकसद महिलाओं में आत्म विस्वास को प्रोत्साहित करके व उनका सर्वपक्षीय विकास करके उनमें नेता के गुणों को उन्नत करना है, जिससे महिलाएं भी पुरुषों की तरह हर क्षेत्र में ओर भी ज्यादा जोश के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा डाल सकें व देश की उन्नति के लिए सहयोग के सकें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को जीवन के विभिन्न स्तर के साथ जुड़े हुए मुद्दों जैसे कि लीडरशिप, कानूनी अधिकार, पढ़ाई की महत्ता, जीवन जीने का हुनर आदि पर विशेष माहिरों द्वारा जानकारी दी जाती है जो कि उनकी प्रतिभा को निखारने व उनका आत्म विस्वास को बढ़ाने में लाभदायक होता है।

chat bot
आपका साथी