मॉडर्न सेक्युलर पब्लिक स्कूल में करवाई वाद-विवाद प्रतियोगिता

मालेरकोटला माडर्न सेक्युलर पब्लिक स्कूल शेरगढ़ चीमां में इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता करर्वाइ गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 10:45 PM (IST)
मॉडर्न सेक्युलर पब्लिक स्कूल में करवाई वाद-विवाद प्रतियोगिता
मॉडर्न सेक्युलर पब्लिक स्कूल में करवाई वाद-विवाद प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : माडर्न सेक्युलर पब्लिक स्कूल शेरगढ़ चीमां में इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता करवाई गई। मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन हरपाल सिंह मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। प्रतियोगिता में माडर्न ग्रुप की विभिन्न ब्रांच धूरी, भीखी, मालेरकोटला व शेरगढ़ के तीसरी से 12वीं कक्षा के छात्रों ने भाग लेकर ऑनलाइन शॉपिग, कश्मीर स्टेट कार्टून, मोबाइल फोन, टेलीविजन के लाभ व नुकसान संबंधी विचार पेश किए गए। प्रतियोगिता में पहली तीन पोजीशनें हासिल करने वाले विजेता छात्रों को मुख्य मेहमान हरपाल चीमा व प्रिसिपल नीतू सेठी द्वारा इनाम व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जज की भूमिका प्रिसिपल सबा शाहीन इस्लामिया स्कूल, कंवलप्रीत कौर बीसीएम कॉलेज लुधियाना व सुखपाल कौर माडर्न कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने अदा की। इस मौके पर प्रिसिपल गुरविदर कौर धूरी, प्रिसिपल संदीप कौर भीखी, हैडमास्टर मोहम्मद असगर तक्खरकलां के अलावा स्कूल का स्टाफ व बच्चों के परिजन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी