मोबाइल व इंटरनेट का युवाओं पर पड़ रहा बुरा प्रभाव : ढीडसा

बेनड़ा (संगरूर) भगवान वाल्मीकि दलित चेतना मंच के राष्ट्रीय प्रधान विक्की परोचा व पार्षद अजय परोचा के पिता सुरेश कुमार परोचा की याद में धूरी गांव स्टेडियम में कोच सन्नी धूरी के नेतृत्व में दो दिवसीय मुक्केबाजी के मुकाबलों की शुरुआत शानोशौकत से हुई। पूर्व वित्त मंत्री व क्षेत्र लहरागागा से विधायक परमिदर सिंह ढींडसा ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की जबकि एसपी संगरूर गुरमीत सिंह विशेष मेहमान रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 11:32 PM (IST)
मोबाइल व इंटरनेट का युवाओं पर पड़ रहा बुरा प्रभाव : ढीडसा
मोबाइल व इंटरनेट का युवाओं पर पड़ रहा बुरा प्रभाव : ढीडसा

जेएनएन, बेनड़ा (संगरूर) : भगवान वाल्मीकि दलित चेतना मंच के राष्ट्रीय प्रधान विक्की परोचा व पार्षद अजय परोचा के पिता सुरेश कुमार परोचा की याद में धूरी के स्टेडियम में कोच सन्नी धूरी के नेतृत्व में दो दिवसीय मुक्केबाजी के मुकाबले पूरे शान-ओ-शौकत से करवाए गए।

पूर्व वित्त मंत्री व लहरागागा से विधायक परमिदर सिंह ढींडसा ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की, जबकि एसपी संगरूर गुरमीत सिंह विशेष मेहमान रहे। विधायक परमिदर सिंह ढींडसा ने कहा कि मौजूदा समय में बच्चों को खेल से जोड़ना बेहद जरूरी है। कंप्यूटर, मोबाइल व इंटरनेट के दुरुपयोग कारण नौजवान अपना मानसिक व शारीरिक नुकसान कर रहे हैं। अकाली दल ने हमेशा खेल को प्रफुल्लित करने का काम किया है। जहां अकाली सरकार के समय लहरागागा में स्टेडियम बनवाया गया व सुनाम के स्टेडियम को अपग्रेड करवाया गया था, वहीं अकाली दल के फिर सत्ता में आने पर धूरी में भी स्टेडियम बनवाया जाएगा। एसपी गुरमीत सिंह ने भी युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ नौजवानों को खेलों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए व खेलों से जहां शारीरिक तंदरुस्ती मिलती है, वहीं आपसी भाईचारक सांझ भी मजबूत होती है। विक्की परोचा ने कहा कि खेलों में पंजाब पिछड़ रहा है व हरियाणा के खिलाड़ी देश स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं।

पंजाबी टैली फिल्मों के कलाकार टीटा वैली ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। इस मौके पर अमनवीर सिंह चैरी अकाली नेता, डीएसपी धूरी रछपाल सिंह, इंस्पेक्टर हरविन्दर सिंह खहरा, इंस्पेक्टर जोगिदर सिंह, उर्मिल डिप्टी डायरेक्टर माता कौशल्या अस्पताल पटियाला, सुरिंदरपाल सिंह नीटा, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट दर्शन सिंह, सतवीर सिंह सत्ती, हैपी लंकेश, यादविंदर सिंह शैंपी, दीपइंद्र टिवाना व विनोद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी