मिड-डे मील वर्करों ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप, की नारेबाजी

जागरण संवाददाता संगरूर मिड-डे मील वर्कर्स ने मांगों को लेकर किया रोष प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 04:46 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:18 PM (IST)
मिड-डे मील वर्करों ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप, की नारेबाजी
मिड-डे मील वर्करों ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप, की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, संगरूर :

मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन पंजाब के आह्वान पर जिला संगरूर के मिड-डे मील वर्करों ने एक से पंद्रह जून तक रोष पखवाड़ा तहत गुरुद्वारा सिह सभा के हाल में रोष दिवस मनाया गया। जिला नेता हबीबन संगरूर व कुलदीप कौर बेनड़ा ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने जनवरी महीने में संगठन से चंडीगढ़ में बैठक की थी, जिसमें उन्होंने विश्वास दिलाया था कि अप्रैल से प्रत्येक मिड-डे मील वर्करों को तीन हजार रुपये के हिसाब से वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य मांगे भी पूरी की जाएंगी, लेकिन अभी तक यह वादा पूरा नहीं किया गया। इसके कारण मजबूर होकर वर्करों को प्रदर्शन करने का रास्ता चुनना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महामारी के दौर में किरत कानून में संशोधन कर मजदूर वर्ग से सरेआम नाइंसाफी की जा रही है, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वर्करों ने जिला शिक्षा अफसर संगरूर के कार्याल्य तक नारेबाजी करते हुए रोष मार्च निकाला व शिक्षा मंत्री पंजाब के नाम अधिकारियों को रोष पत्र सौंपा गया। अंत में उन्होंने मिड-डे मील वर्करों को मेडिकल, प्रसुता व कमाई गई छुट्टी देने, गर्मी व सर्दी की वर्दी देने, पांच लाख रुपये का बीमा करने की मांग की।

इस मौके पर पंजाब सबार्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन के प्रधान सुखदेव सिंह चंगालीवाला, चेयरमैन मालिवंदर सिंह, गवर्मेंट टीचर्स यूनियन के नेता फकीर सिंह टिब्बा, सरबजीत सिंह पुन्नवाल, बलदेव सिंह, रमनदीप कौर, सुखपाल कौर, बलवीर कौर, बिदर पाल कौर, रानी कौर, चरनजीत कौर, सुरिदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी