इंप्लाइज फेडरेशन मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

संगरूर इंप्लाइज फेडरेशन पंजाब राज बिजली बोर्ड केसरी झंडा 66 केवी यूनिट संगरूर की एक बैठक हुई। बैठक में प्रांतीय नेता पूर्ण सिंह खाई को मुलाजिमों की मांगों संबंधी एक ज्ञापन दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 06:21 PM (IST)
इंप्लाइज फेडरेशन मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
इंप्लाइज फेडरेशन मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता, संगरूर :

इंप्लाइज फेडरेशन पंजाब राज बिजली बोर्ड (केसरी झंडा) 66 केवी यूनिट संगरूर की एक बैठक हुई। बैठक में प्रांतीय नेता पूर्ण सिंह खाई को मुलाजिमों की मांगों संबंधी एक ज्ञापन दिया गया। प्रांतीय नेता पूर्ण सिंह खाई ने मुलाजिमों को विश्वास दिलाया कि इन मांगों पर विचार करके मैनेजमेंट से मिलकर लागू करवाया जाएगा। ज्ञापन में ठेके पर भर्ती मुलाजिमों को रेगुलर करने, पंजाब सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर पे बैंड लागू करवाने, मुलाजिम साथियों का कांट्रेक्ट पीरियड सर्विस में काउंट करवाने, ठेकेदारी सिस्टम खत्म करके कार्य कर रहे कर्मचारियों को सीधा पावरकॉम अधीन पक्का करवाने, फील्ड में कार्य करते सहायक लाइनमैन, एजेई को जेई पैटर्न से पैट्रोल भत्ता दिलाने, मुलाजिमों को रिस्क अलायंस ओवर टाइम दिलाने, एएलएम व एलएम बनाने, नए मुलाजिमों को बिजली यूनिटों में छूट देने की मांग की। यदि मांगें पूरी न हुई तो पैडी सीजन में मैनेजमेंट के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस मौके हरविदर सिंह, रणजीत सिंह, गुरबख्शीश सिंह, करणदीप सिंह, धनराज सिंह, परमिदर सिंह, बलविदर सिंह आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी