मांगें पूरी न हुई तो मिनिस्टीरियल मुलाजिम करेंगे हड़ताल

संगरूर समाजिक सुरक्षा महिला व बाल विकास विभाग से संबंधित जिला संगरूर के कर्मचारियों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 06:04 PM (IST)
मांगें पूरी न हुई तो मिनिस्टीरियल मुलाजिम करेंगे हड़ताल
मांगें पूरी न हुई तो मिनिस्टीरियल मुलाजिम करेंगे हड़ताल

जागरण संवाददाता, संगरूर :

समाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास विभाग से संबंधित जिला संगरूर के कर्मचारियों की बैठक जिला प्रधान करनैल सिंह की अगुआई में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान करनैल सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा क्लर्क व जूनियर सहायकों से सीनियर सहायकों की पोस्टों पर बिना किसी वित्तीय लाभ के लंबे समय से काम करवाया जा रहा है। 2015 के बाद पदोन्न्ति नहीं की गई है, वहीं एसीपी के केस में भी चार वर्ष के लंबे समय से मुख्य दफ्तर में पेंडिग पड़े हैं, जिन पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जत्थेबंदी ने पिछले वर्ष 13 अक्टूबर 2018व 27 फरवरी 2019 के अलावा पिछले महीने की 8 अगस्त को कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला को उक्त मांगों संबंधी अवगत करवाया गया था, जिस पर गौर करते हुए माननीय मंत्री ने 5 सितंबर को कार्रवाई पूरी कर रिपोर्ट पेश करने की हिदायत जारी की थी, लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, जिस कारण मुलाजिमों में रोष है।

राज्य प्रधान अमरीक सिंह पूनीया ने कहा कि अगर विभाग ने मांगों को पूरा करने में देरी की तो समूह फील्ड कर्मचारी 23 सितंबर से सीनियर सहायक की पोस्ट पर काम न करते हुए लेखे से संबंधित किसी भी किस्म के बिल नहीं बनाएंगे। काम न करते हुए बुढ़ापा पेंशन व वित्तीय सहायता स्कीमों के बिल बनाकर खजाने में नहीं भेजेंगे, आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों के वेतन का बिल भी नहीं बनाएंगे। मुख्य कार्याल्य को भेजी जाने वाली रिपोर्टों का मुकम्मल बायकाट करेंगे, जिसकी जिम्मेदार पंजाब सरकार होगी। वफद ने जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर संगरूर सतीश कपूर को अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपकर उच्चाधिकारियों को मांगें हल करने की मांग की। साथ ही एलान किया कि मांगें पूरी न होने पर 23 सितंबर से लेखा से संबंधित रिपोर्टों को बंद रखा जाएगा। इस मौके पर मौके पर दर्शन सिंह सुनाम, बलवीर सिंह खजानची संगरूर, दलजीत सिंह, अमरीक सिंह ड्राइवर, सुखविदर सिंह, दर्शन कौर जनरल सचिव ब्लॉक दिड़बा, इंद्रप्रीत कौर धूरी, करनैल सिंह ब्लॉक लहरागागा, कुलविदर सिंह ब्लॉक मालेरकोटला, मनिदर कौर, रोशनी कौर ब्लॉक भवानीगढ़ की ओर से इक्टठे होकर जिला समाजिक अफसर संगरूर सतीश कपूर व जिला प्रोग्राम अफसर को ज्ञापन सौंपा।

chat bot
आपका साथी