दी पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन में शामिल सदस्यों को किया सम्मानित

जेएनएन सुनाम ऊधम सिंह वाला संगरूर दि पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सुनाम की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 10:07 PM (IST)
दी पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन में शामिल सदस्यों को किया सम्मानित
दी पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन में शामिल सदस्यों को किया सम्मानित

जेएनएन, सुनाम ऊधम सिंह वाला, संगरूर : दि पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सुनाम की बैठक भूपिदर सिंह छाजली के नेतृत्व में स्थानीय पेंशनर भवन में हुई। जिसमें पेंशनरों द्वारा गत दिनों शहीद हुए 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर जीत सिंह बंगा जनरल सचिव, पवन कुमार सचिव, नाजर सिंह, हंस राज गर्ग, केयर सिंह जोशन, गुरबचन सिंह ने कहा कि सरकार महामारी की आड़ में मुलाजिमों, पेंशनरों, मजदूरों, किसानों की मांगों को अनदेखा कर रही है।

उन्होंने मांग की कि पे कमीशन की रिपोर्ट को तुरंत लागू किया जाए, महंगाई भत्ता एक किस्त में जारी किया जाए। बकाए की अदायगी तुरंत की जाए। शहीद सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली सहायता राशि को एक करोड़ किया जाए। इस मौके एसोसिएशन में पांच मेंबर तरसेम सिंह, जनरल सिंह, कर्मवीर सिंह, सुरिंदर सिंह, शकुंतला देवी शामिल हुए। जिन का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि एसोसिएशन के कार्यक्रमों को हर पक्ष से पहल देंगे।

chat bot
आपका साथी