आर्थिकता में पिछड़े ब्राह्मण, बच्चे शिक्षा से भी वंचित

पंजाब ब्राह्मण सभा के सम्मेलन में बोले पंडित तलविंदर शास्त्री ब्राह्मणों के विकास के लिए ड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 03:01 AM (IST)
आर्थिकता में पिछड़े ब्राह्मण, बच्चे शिक्षा से भी वंचित
आर्थिकता में पिछड़े ब्राह्मण, बच्चे शिक्षा से भी वंचित

पंजाब ब्राह्मण सभा के सम्मेलन में बोले पंडित तलविंदर शास्त्री

ब्राह्मणों के विकास के लिए डवलपमेंट बोर्ड का गठन करने की मांग

परशुराम भवन के लिए जमीन मुक्त में देने की अपील की

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : पंजाब ब्राह्मण सभा का महासम्मेलन मंगलवार को हुआ। सम्मेलन में विभिन्न शहरों के 133 ब्राह्मण डेलीगेटों ने भाग लिया। सभा के प्रधान पंडित घनश्याम शर्मा, महंत स्वरूप बिहारी शरण, राजकुमार रत्न ने सनातन विधि से ज्योति प्रज्जवलित की। सभा के सीनियर उपप्रधान कर्मजीत ऋषि ने राज्यमंत्री रजिया सुल्ताना व पूर्व विधायक राकेश पांडे सहित डेलीगेटों का स्वागत किया। पंडित तल¨वदर शास्त्री ने भगवान परशुराम बीज मंत्र का जाप करवाया। महंत स्वरूप बिहारी सरवण ने ब्राह्मणों की समस्याओं संबंधी अवगत करवाते हुए ब्राह्मणों की जनसंख्या के आधार पर पिछड़ी श्रेणी घोषित करने की मांग की। राजकुमार रत्न ने ब्राह्मणों की हालत का जिक्र करते कहा कि ब्राह्मण खेतों में मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं। उनकी आर्थिक स्थिति के कारण बच्चे पढ़ाई नहीं कर सकते। ब्राह्मणों के विकास के लिए डवलपमेंट बोर्ड का गठन किया जाए। पंडित घनश्याम शर्मा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह से मांग की कि चुनावों से पहले किए सभी वादे पूरे किए जाएं व परशुराम भवन के लिए मुफ्त जमीन दी जाए। रजिया सुल्ताना ने ब्राह्मण सभा को पंजाब के विकास व अमन में सहयोग देने की अपील की। रजिया सुल्ताना को ब्राह्मण सभा की महिला ¨वग के नेताओं कमला गौतम, कमलेश अत्री, अनुपमा कौशिक, दीपक शर्मा ने सम्मानित किया। इस मौके पर एडवोकेट सुशील शर्मा, डीएसपी योगी राज, धर्म दत्त, तरसेम ऋषि, राज कुमार शर्मा, प्रकाश चंद शर्मा, रा¨जदर कुमार, एसके शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी