लाल लकीर की जमीन पर मालिकाना हक देने के लिए बने अलग विभाग : दियोल

भारतीय जनता पार्टी जिला संगरूर के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह दियोल के नेतृत्व में जिला टीम एवं भाजपा इंटरनेट मीडिया विग के जिला प्रधान प्रमोद गुप्ता ने लाल लकीर वाली जायदाद पर रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने में की गई 11 माह की देरी की कड़ी निदा की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 03:49 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 03:49 PM (IST)
लाल लकीर की जमीन पर मालिकाना हक देने के लिए बने अलग विभाग : दियोल
लाल लकीर की जमीन पर मालिकाना हक देने के लिए बने अलग विभाग : दियोल

संवाद सहयोगी, संगरूर

भारतीय जनता पार्टी जिला संगरूर के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह दियोल के नेतृत्व में जिला टीम एवं भाजपा इंटरनेट मीडिया विग के जिला प्रधान प्रमोद गुप्ता ने लाल लकीर वाली जायदाद पर रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने में की गई 11 माह की देरी की कड़ी निदा की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत सभी राज्यों को 25 अप्रैल 2020 को इस स्कीम का शुभारंभ करने के निर्देश दिए थे, ताकि जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को अपने राज्यों में तुरंत लागू किया जाए। पंजाब सरकार ने इस कानून को लागू करने में 11 महीने का समय लगा दिया। न ही राज्य सरकार के रेवेन्यू व प्रशासनिक अधिकारियों तक इसकी जानकारी थी व न ही किसी ने दिलचस्पी दिखाई, क्योंकि भ्रष्टाचार का तंत्र रेवेन्यू तहसील कार्यालय स्तर पर कम हो जाएगा। उन्होंने मांग की कि इसे जमीनी स्तर पर तुरंत अलग से विभाग बनाकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जाए, ताकि लाल लकीर जमीन के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार को भी रोका जा सके।

प्रमोद गुप्ता ने यह मुद्दा भारत व खास कर पंजाब के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष पहुंचाया था, जिसके बाद उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए 25 अप्रैल 2020 को सारे भारत में लागू किया। सभी भाजपा की राज्य सरकारों ने तुरंत इस स्कीम को लागू करके सभी तहसीलदारों के जरिये कार्रवाई आरंभ की। दो अक्टूबर को इससे संबंधित रजिस्ट्रेशन के प्रमाण पत्र के साथ प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के कार्ड देकर जायदाद का रिकार्ड डिजिटल कर दिया था।

chat bot
आपका साथी