लोहडी़ के समागम दौरान दिया लड़कियों को लड़कों के बराबर सम्मान देने का संदेश

संगरूर नेशनल इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में लोहड़ी का त्योहार उत्साहपूर्वक मनाया गया। समागम की शुरुआत कॉलेज ¨प्रसिपल डॉ. परमजीत कौर गिल ने लोहड़ी जलाकर इसके इतिहास संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर इंजी. शिव आर्य ने कहा कि हमें लड़कों के साथ-साथ लड़कियों की भी लोहड़ी मनानी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 06:21 PM (IST)
लोहडी़ के समागम दौरान दिया लड़कियों को लड़कों के बराबर सम्मान देने का संदेश
लोहडी़ के समागम दौरान दिया लड़कियों को लड़कों के बराबर सम्मान देने का संदेश

जागरण संवाददाता, संगरूर :

नेशनल इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में लोहड़ी का त्योहार उत्साहपूर्वक मनाया गया। समागम की शुरुआत कॉलेज ¨प्र. डॉ. परमजीत कौर गिल ने लोहड़ी जलाकर इसके इतिहास संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर इंजी. शिव आर्य ने कहा कि हमें लड़कों के साथ-साथ लड़कियों की भी लोहड़ी मनानी चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रोग्राम भी पेश किया। अंत में समूह स्टाफ व बच्चों ने गिद्दा डालकर लोहड़ी की खुशियां सांझी की। इस मौके हरप्रीत कौर आदि उपस्थित थे।

उधर, संगरूर के रेड क्रास कंप्यूटर सेंटर में पार्षद विजय लंकेश की प्रधानगी में धीआं दी लोहड़ी मनाई गई। समागम में सहायक कमिश्नर शिकायतें इनायत गुप्ता ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। सेंटर के समूह स्टाफ ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया व विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया। इनायत गुप्ता ने संबोधित करते कहा कि सभी को बेटियों की लोहड़ी मनानी चाहिए व सभी अपनी बेटियों को समान का अधिकार देकर उच्च शिक्षा प्रदान करवाएं ताकि वह पढ़-लिखकर देश का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर डॉ. ¨प्रस, सुधीर मोदगिल, सोमेश गोयल, नीरू बाला, हरजीत कौर, अपर-अपार ¨सह, गुर¨वदर कौर, अन्नुप्रीत, अमनप्रीत, रु¨पदर कौर, ¨पकी कौर आदि उपस्थित थे। उधर, लहरागागा के अकादमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के सीनियर विद्यार्थियों, प्रबंधक विक्रेश राणा ने चेयरमैन संजय ¨सगला की अगुआई में ¨पगलवाड़ा में रहते बच्चों को देसी घी, खाने-पीने व खेलों का सामान, राशन, बूट, शाल व गर्म कपड़े आदि वितरित किए। ¨पगलवाड़ा के सीनियर प्रबंधक त्रिलोचन ¨सह ने बताया कि ¨पगलवाड़े में अनाथ, बेसहारा, मंदबुद्धि, दिव्यांग लोगों की सेवा करना देश की सेवा करना है। भगत पूर्ण ¨सह ने बेसहारा लोगों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। स्कूल के प्रबंधक विकेश राणा ने ¨पगलवाड़ा संस्था का धन्यवाद करते कहा कि हमें इस तरह की संस्थाओं को योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों को रिफरेशमेंट भी दी गई। इस मौके ¨पगलवाड़ा के उप प्रबंधक हरजीत ¨सह अरोड़ा, मेजर ¨सह, कुलवंत ¨सह, सुख¨जदर, मोनिका, ¨रपी, ¨डपल, शीनू, अमनप्रीत, गुरप्रीत, कमलप्रीत, रवि कुमार, गु¨रदर ¨सह, गौरव कुमार, सोनू जांगरा आदि उपस्थित थे। उधर, लहरागागा के अकाल सहाय अकादमी ग्रीन पार्क भुटाल कलां के समूह स्टाफ, विद्यार्थियों व ¨प्रसिपल रजनी शर्मा की अगुआई में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। ¨प्रसिपल व समूह स्टाफ ने लोहड़ी जलाकर तिल डाले व अकादमी के सभी विद्यार्थियों की सेहतयाबी की कामना की। अकादमी की ¨प्रसिपल रजनी शर्मा ने सभी को लोहड़ी की बधाई देते कहा कि वह अपनी ¨जदगी में सामान्य जीवन व्यतीत करें। अंत में सभी को रेवड़ियां व मूंगफलियां वितरित की। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया। उधर, लोंगोवाल के सरकारी प्राइमरी स्कूल शेरों माडल टाउन नंबर-1 में ग्रीन लोहड़ी मनाकर नई पहल की गई है। मुख्य अध्यापक राज ¨सह शेरों ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल में पौधे लगाकर उनके पालन-पोषण की जिम्मेवारी बच्चों को सौंपी गई है। बच्चों को दूषित हो रहे वातावरण व उसके बचाव संबंधी अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके दीपिका मित्तल, वनीता रानी, मनीश रानी, किरण कौर, अवतार ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी