सरकारी स्कूल में मनाई बेटियों की लोहड़ी

दिड़बा संगरूर सरकारी प्राइमरी स्कूल खनाल कलां में ¨प्रसिपल अमरजीत कौर की अगुआई में बेटियों की लोहड़ी मनाई गई। इस अवसर पर डीईओ प्राइमरी संगरूर मुकेश चंद्र जोशी, कांग्रेसी नेता जस¨वदर ¨सह धीमान, सरपंच गुरशरण कौर ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 03:54 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 06:11 PM (IST)
सरकारी स्कूल में मनाई बेटियों की लोहड़ी
सरकारी स्कूल में मनाई बेटियों की लोहड़ी

जेएनएन, दिड़बा (संगरूर)

सरकारी प्राइमरी स्कूल खनाल कलां में ¨प्रसिपल अमरजीत कौर की अगुआई में बेटियों की लोहड़ी मनाई गई। इस अवसर पर डीईओ प्राइमरी संगरूर मुकेश चंद्र जोशी, कांग्रेसी नेता जस¨वदर ¨सह धीमान, सरपंच गुरशरण कौर ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। लड़कियों की लोहड़ी मनाना बेहतर समाज के निर्माण में पहला कदम है। जोशी ने कहा कि समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए लड़कियों को समान अनुपात में होना जरूरी है। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गांव वासियों व सत¨वदर ¨सह ने स्कूल को जनरेटर, कुर्सियां दी। स्टेज संचालन की भूमिका कुल¨वदर ¨सह ने अदा की। इस मौके कोआर्डिनेटर जसप्रीत ¨सह, हरकेश ¨सह, सतनाम ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी