48 बोतल शराब सहित दो काबू

जागरण संवाददाता, संगरूर : लहरागागा पुलिस ने दो व्यक्तियों को 48 बोतल अवैध शराब सहित काबू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Sep 2017 04:21 PM (IST) Updated:Fri, 01 Sep 2017 04:21 PM (IST)
48 बोतल शराब सहित दो काबू
48 बोतल शराब सहित दो काबू

जागरण संवाददाता, संगरूर :

लहरागागा पुलिस ने दो व्यक्तियों को 48 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया है। थाना मुखी प्रभारी डॉ. जगबीर ¨सह ने बताया कि हवलदार जग्गा ¨सह ने पुलिस पार्टी सहित टी प्वाइंट कोटड़ा लहल जाखल रोड़ पर गश्त दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को 48 बोतल अवैध शराब सहित किया। मोटरसाइकिल सवारों की पहचान लख¨वदर ¨सह व गुरतेज ¨सह उर्फ राजू निवासी गांव भाई की पिशौर के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी