मजदूरों ने लगाया एडीसी दफ्तर में धरना

संगरूर के नजदीकी गांव साहोके की पंचायती जमीन में से आरक्षित हिस्से की जमीन की बोली रद करने का विरोध।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 06:34 AM (IST)
मजदूरों ने लगाया एडीसी दफ्तर में धरना
मजदूरों ने लगाया एडीसी दफ्तर में धरना

जागरण संवाददाता, संगरूर :

संगरूर के नजदीकी गांव साहोके की पंचायती जमीन में से आरक्षित हिस्से की जमीन की बोली के विवाद को लेकर क्रांतिकारी ग्रामीण मजदूर यूनियन की अगुआई में मजदूरों ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) के दफ्तर में धरना लगाया। धरने दौरान मजदूरों ने नारेबाजी करते हुए गांव सहोके की आरक्षित जमीन की कथित तौर पर डम्मी बोली का आरोप लगाते हुए बोरी रद करने की मांग की। जिस पर एडीसी ने डीडीपीओ को बोली रद करने की हिदायत देकर धरना समाप्त किया। साथ ही मजदूरों ने पंचायती जमीन में पानी की प्रबंध करने, डम्मी बोली वाले गांवों की बोली रद करने की मांग की।

यूनियन के वफद से एडीसी सुभाष चंद्र ने बातचीत करने के बाद सहोके गांव की जमीन की बोली रद करने के डीडीपीओ को आदेश दिए। जिसके बाद यूनियन ने धरना समाप्त किया।

chat bot
आपका साथी