जिले से 627 मजदूरों को बसों से उनके मूल राज्य को भेजा

जागरण संवाददाता संगरूर मिशन फतेह के तहत जिला संगरूर से प्रवासी मजदूरों का दस्ता लुधिया भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:43 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:14 AM (IST)
जिले से 627 मजदूरों को बसों से उनके मूल राज्य को भेजा
जिले से 627 मजदूरों को बसों से उनके मूल राज्य को भेजा

जागरण संवाददाता, संगरूर :

मिशन फतेह के तहत जिला संगरूर से प्रवासी मजदूरों का दस्ता लुधियाना से चार रेलगाड़ियों के माध्यम से शनिवार को उनके राज्यों के लिए रवाना हुआ। जिला संगरूर से 627 प्रवासी मजदूर विभिन्न बसों के माध्यम से लुधियाना भेजे गए, जहां से उन्हें रेलगाड़ी के माध्यम से रवाना किया गया। उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल से संबंधित जिले में रहते लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए लुधियाना रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ी रवाना हुई है। लहरागागा से 45, मालेरकोटला से 238, संगरूर से 55, सुनाम से 101, मूनक से 18, दिड़बा से 38, धूरी से 21, भवानीगढ़ से 16 प्रवासी मजदूर बसों के माध्यम से रवाना किए गए। डिप्टी कमिश्नर संगरूर घनश्याम थोरी ने बताया कि जिला संगरूर द्वारा घर जाने वाले प्रवासी मजदूरों को लुधियाना पहुंचाने के लिए विभिन्न सब डिवीजन से बस नोडल अफसरों के नेतृत्व में रवाना हुई हैं। प्रशासन द्वारा घर जाने वाले व्यक्तियों को मेडिकल स्क्रीनिग के बाद सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। इस काम के लिए जिला स्तर पर डिप्टी डायरेक्टर फैक्ट्रीज संगरूर को नोडल अफसर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले भर की विभिन्न सब डिवीजनों से 627 व्यक्ति बसों के जरिए लुधियाना रेलवे स्टेशन रवाना किए गए हैं। जहां से चार रेलगाड़ीयों से इन्हें आगे अपने राज्य रवाना किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी