रणबीर कॉलेज ने जीती ओवरऑल डांस ट्राफी

संगरूर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के युवक भर्लाइ विभाग द्वारा करवाए गए तीन दिवसीय जोनल यूथ व लोक मेले मुकाबले में सरकारी रणबीर कॉलेज के छात्रों द्वारा 64 में से 61 र्आइटमों में हिस्सा लेकर कॉलेज का नाम रोशन किया गया है। संगरूर जोन के इस मुकाबले में 50 कॉलेजों ने भाग लिया था। जिसमें कॉलेज ने तीसरी पोजीशन हासिल कर ओवरऑल डांस ट्राफी प्राप्त की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 06:31 AM (IST)
रणबीर कॉलेज ने जीती ओवरऑल डांस ट्राफी
रणबीर कॉलेज ने जीती ओवरऑल डांस ट्राफी

जागरण संवाददाता, संगरूर :

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के युवक भलाई विभाग द्वारा करवाए गए तीन दिवसीय जोनल यूथ व लोक मेले मुकाबले में सरकारी रणबीर कॉलेज के छात्रों द्वारा 64 में से 61 कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर कॉलेज का नाम रोशन किया गया है। संगरूर जोन के इस मुकाबले में 50 कॉलेजों ने भाग लिया था। जिसमें कॉलेज ने तीसरी पोजीशन हासिल कर ओवरऑल डांस ट्राफी प्राप्त की। कॉलेज की नाटक टीम में कुलदीप कौर ने बेस्ट एक्टर का खिताब हासिल किया। इस अवसर पर कॉलेज के यूथ कोआर्डिनेटर प्रो. मीनाक्षी मड़कन द्वारा विजेता छात्राओं को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी