बीमारियों से बचाव के लिए शरीर में पूरा रक्त जरूरी

खनौरी (संगरूर) एसएचसी शेरगढ़ में अनीमिया संबंधी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 04:32 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 06:11 PM (IST)
बीमारियों से बचाव के लिए शरीर में पूरा रक्त जरूरी
बीमारियों से बचाव के लिए शरीर में पूरा रक्त जरूरी

जेएनएन, खनौरी (संगरूर) : एसएचसी शेरगढ़ में अनीमिया संबंधी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इसमें शामिल गर्भवती महिलाओं व आशा वर्करों को आरएमओ डॉ. कश्मीर सिंह ने अनीमिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि अनीमिया को साधारण शब्दों में शरीर में खून की कमी कहते हैं, जिससे शरीर में कई प्रकार की भयानक बीमारियां पैदा हो जाती हैं। इसलिए शरीर में खून की पर्याप्त मात्रा होना बेहद आवश्यक है। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं का बीपी चेक कर उन्हें कैलेशियम व आयरन की गोलियां वितरित की।

इस मौके पर सुरजीत सिंह, गुरमेल सिंह, राजिदर सिंह, लीला राम सरपंच, हरप्रीत कौर के अलावा समूह आशा वर्कर व गर्भवती महिलाएं उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी