हाइकोर्ट के जस्टिस ने अदालती कामकाज का किया निरीक्षण

पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट के जस्टिस तेजिदर सिंह ढींडसा ने स्थानीय कोर्ट कांप्लेक्स का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 12:05 AM (IST)
हाइकोर्ट के जस्टिस ने अदालती कामकाज का किया निरीक्षण
हाइकोर्ट के जस्टिस ने अदालती कामकाज का किया निरीक्षण

जेएनएन, धूरी (संगरूर) : पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट के जस्टिस तेजिदर सिंह ढींडसा ने स्थानीय कोर्ट कांप्लेक्स का दौरा किया। उन्होंने अदालती कामकाज के निरीक्षण किया। जिला सेशन जज बीएस संधू, सीजेएम तेजप्रताप सिंह रंधावा भी उनके साथ थे। एसडीजेएम पंकज वर्मा, जेएमआइसी जगविदर सिंह, जेएमआइसी अमनदीप सिंह घुम्मण, एसडीएम धूरी सतवंत सिंह, एसपी मनजीत सिंह बराड़, डीएसपी मोहित अग्रवाल, बार एसोसिएशन के सदस्यों ने जस्टिस तेजिदर सिंह ढींडसा का स्वागत किया। जस्टिस ढींडसा ने अदालती कामकाज का निरीक्षण किया, जिसके बाद उन्होंने बार रूम में वकील को पेश आ रही मुश्किलें सुनी। वकीलों ने अदालत कांप्लेक्स से तहसील कांप्लेक्स को जाते रास्ते को पक्का करवाने की मांग की, जिसे उन्होंने जल्द पूरा करने का विश्वास दिलाया। इस मौके अमनदीप सिंह, रोमर कपूर, गांधी सिंह, हरगोपाल, संजीव चौधरी, गुरविदर सिंह, सुखविदर सिंह, नवदीप चांगली, बीडी मित्तल, राजीव सिगला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी