पेंशनर्स एसो. ने समाजसेवियों को किया सम्मानित

स्टेट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला संगरूर की ओर से इस वर्ष भी लोहड़ी के त्योहार पर सभ्याचारक व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 07:01 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 07:01 AM (IST)
पेंशनर्स एसो. ने समाजसेवियों को किया सम्मानित
पेंशनर्स एसो. ने समाजसेवियों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, संगरूर

स्टेट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला संगरूर की ओर से इस वर्ष भी लोहड़ी के त्योहार पर सभ्याचारक व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समागम एसोसिएशन के राज्य प्रधान राजकुमार अरोड़ा के नेतृत्व में स्थानीय तहसील कांप्लेक्स में जिला पेंशनर्स भवन में हुआ। विशेष तौर पर सरप्रस्त इंजीनियर प्रवीन बांसल, जिला प्रधान जसवीर सिंह खालसा, वाइस चेयरमैन लाल चंद सैनी, सीनियर उप प्रधान ओपी खिपल, जनकराज जोशी, जवाहर लाल शर्मा, सचिव तिलक राज सतीजा, राजिदर सिंह चंगाल, पीआरओ सुरिदर शर्मा व मुख्य सलाहकार ओपी अरोड़ा आदि शामिल हुए। गिरधारी लाल व राजिदर सिंह चंगाल की ओर से किए गए मंच संचालन के दौरान राज कुमार अरोड़ा ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से हर वर्ष समाज सेवा व धार्मिक कार्य किए जाते हैं। समाज सेवा करने वाले अच्छी शख्शियतों को सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर तप स्थान बाबा नगनदास के सेवा दल के प्रधान हरीश अरोड़ा को मेडिकल कैंप, सोहिया बीड़ में गोवंश व अन्य जानवरों के लिए दाना, गुड़, छोले आदि सेवा करने पर सम्मानित किया गया। वहीं सुरिदर सिंह सोढी व लाल चंद सैणी को समाज सेवा को मजबूती प्रदान करने पर सम्मानित किया गया। आखिर में सभ्याचारक प्रोग्राम में जनकराज जोशी, जगदीश वालीया, सीताराम, किशोरी लाल, गिरधारी लाल, बलजिदर सिंह ने गीत व कविताएं पेश की। सभी को रेवड़ी, गजक, मूंगफली बांटे गए।

--------------------

नव वर्ष पर श्री अखंड पाठ करवाया

संवाद सूत्र, खनौरी (संगरूर)

दशमेश टैक्सी स्टैंड यूनियन खनौरी की ओर से नव वर्ष पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी श्री अखंड पाठ करवाए गए। दशमेश टैक्सी यूनियन के प्रधान हरदीप सिंह चहल ने बताया कि वह हर वर्ष खुशी व क्षेत्र की भर्लाइ हेतु अखंड पाठ करवाते हैं। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के मुखी बाबा पवित्र सिंह व गुरजीत सिंह की ओर से कीर्तन कर संगत को निहाल किया व कहा कि सेवा से कर्मों की दिशा व दशा दोने बदल सकते हैं। क्योंकि सेवा से मन की मैल दूर होकर प्रकाश का रूप ले लेती है। जिससे मनुष्य दूसरों की भर्लाइ को पहल देने लगता है। इस अवसर पर सभी की भर्लाइ हेतु अरदास की र्गइ। आखिर में गुरु का लंगर अटूट चलाया गया। इस अवसर पर प्रधान हरदीप सिंह, सूबा सिंह, रूपिदर सिंह, बिल्लू चहल, सुखपाल सिंह, दलेर सिंह, अमरीक सिंह, राजू सिंह, पालू राम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी