हरसिमरत का इस्तीफा महज ड्रामा, एनडीए से तोड़ा नाता : सीबिया

संगरूर कृषि विधेयक के विरोध में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर का स्टीफा महज नाटक।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:14 AM (IST)
हरसिमरत का इस्तीफा महज ड्रामा, एनडीए से तोड़ा नाता : सीबिया
हरसिमरत का इस्तीफा महज ड्रामा, एनडीए से तोड़ा नाता : सीबिया

संवाद सूत्र, संगरूर : कृषि विधेयक के विरोध में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने पर टिप्पणी करते हुए पूर्व विधायक सुरिदरपाल सिंह सीबिया ने कहा कि यह इस्तीफा महज अकाली दल का ड्रामा है। अगर अकाली दल सच में किसान हितैषी है तो एनडीए से गठबंधन तोड़े। बीबी हरसिमरत कौर बादल ने अपने इस्तीफे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा का लंबा चिट्ठा लिखा है और कह रही हैं कि पंजाब के किसानों के उक्त कृषि विधेयक समझ नहीं आया है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी इस विधेयक को पहले किसानों के लिए फायदेमंद करार दे रहे थे, जिससे साफ है कि अकाली दल कृषि विधेयक पर अपना स्टैंड ही स्पष्ट नहीं कर पाया है।

वीरवार का दिन पंजाब के किसानों के लिए एक काला दिन बनकर चढ़ा, जिस दिन कृषि विधेयक पास किया गया। आज देश की सरहद पर देश का जवान मर रहा है, वहीं दूसरी तरफ किसान केंद्र की गलत नीतियों के कारण मरने को मजबूर हैं। मोदी सरकार पूरे हिदुस्तान को बेचने पर तुली है। रेलवे से लेकर हर विभाग को निजी हाथों में सौंपकर बेचने की कोशिश की जा रही है। शिअद प्रधान सुखबीर बादल एक सप्ताह पहले चिट्ठी दिखा रहे थे कि वह कृषि अध्यादेश खिलाफ पत्र लिखा है। अब इस्तीफा देने का ड्रामा किया है, क्योंकि शिअद को पता चल गया है कि गांवों में किसान अब उन्हें गांवों में भी दाखिल नहीं होने देंगे।

chat bot
आपका साथी