मेले में डेढ़ करोड़ के लोन के केस हुए मंजूर

घर-घर रोजगार मिशन के तहत बेरोजगार आवेदकों को रोजगार मुहिम के तहत रोजगार मेला लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 05:06 PM (IST)
मेले में डेढ़ करोड़ के लोन के केस हुए मंजूर
मेले में डेढ़ करोड़ के लोन के केस हुए मंजूर

जागरण संवाददाता, संगरूर : घर-घर रोजगार मिशन के तहत बेरोजगार आवेदकों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए जिला रोजगार व ब्यूरो संगरूर ने स्वरोजगार लोन मेला आयोजित किया। जिला रोजगार उत्पति हुनर विकास व प्रशिक्षण अफसर रविदरपाल सिंह ने बताया कि स्वरोजगार मेले में 93 आवेदकों के करीब एक करोड़ 42 लाख 22 हजार के लोन केस पास करने की प्रवानगी दी गई। इनमें से 17 आवेदकों के 39.82 लाख के लोन केस मौके पर डिसबर्समेंट की गई। लोन मेले में मछली पालन विभाग, पशु पालन विभाग, डेयरी विभाग, जिला उद्योग केंद्र, लीड बैंक मैनेजर, जिला मैनेजर एससी कारपोरेशन आदि विभागों के प्रवक्ताओं ने आवेदकों को अपनी स्कीमों संबंधी जानकारी दी। इस मौके डीसी संगरूर रामवीर द्वारा लोन प्राप्त करने वाले आवेदकों को मौके पर पत्र बांटे। घर-घर रोजगार मिशन के तहत बेरोजगार आवेदकों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए जिला रोजगार व ब्यूरो संगरूर द्वारा स्वरोजगार लोन मेला आयोजित किया गया। जिला रोजगार उत्पति हुनर विकास व सिखलाई अफसर रविदरपाल सिंह ने बताया कि स्वरोजगार मेले में 93 आवेदकों के करीब एक करोड़ 42 लाख 22 हजार के लोन केस पास करने की प्रवानगी दी गई। इनमें से 17 आवेदकों के 39.82 लाख के लोन केस मौके पर डिसबर्समेंट की गई। लोन मेले में मछली पालन विभाग, पशु पालन विभाग, डेयरी विभाग, जिला उद्योग केंद्र, लीड बैंक मैनेजर, जिला मैनेजर एससी कारपोरेशन आदि विभागों के प्रवक्ताओं ने आवेदकों को अपनी स्कीमों संबंधी जानकारी दी। इस मौके डीसी संगरूर रामवीर द्वारा लोन प्राप्त करने वाले आवेदकों को मौके पर पत्र बांटे।

chat bot
आपका साथी