आज आरंभ होगी अनाज मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद

मार्केट कमेटी दिड़बा के चेयरमैन सतनाम सिंह सत्ता व मार्केट कमेटी शुरू करेंगी गेहूं लेना।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 04:34 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 04:34 PM (IST)
आज आरंभ होगी अनाज मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद
आज आरंभ होगी अनाज मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर):

मार्केट कमेटी दिड़बा के चेयरमैन सतनाम सिंह सत्ता व मार्केट कमेटी सूलरघराट के चेयरमैन जगदेव गागा ने कहा कि दस अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी। महामारी के चलते पंजाब सरकार द्वारा दी गई हिदायतों का पालन यकीनी बनाई जाएगी। मंडी में सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। इस संबंध में दोनो मार्केट कमेटियों के सचिव डीनपाल सिंह ने कहा कि महामारी के चलते आपसी दूरी को यकीनी बनाने के लिए मंडियों में निर्धारित ब्लाक बनाए गए हैं। जहां प्रत्येक ट्राली की एंट्री कमेटी द्वारा जारी किए पास के जरिए होगी। इसके अलावा मार्केट कमेटी दिड़बा के तहत सरकारी खरीद केंद्रों के अलावा चालीस के करीब शैलर गेहूं की खरीद के लिए मंजूर किए गए हैं। सूलरघराट कमेटी के दायरे में आती छह मंडियों के अलावा दस अन्य खरीद केंद्र बनाए गए हैं, ताकि मंडियों में भीड़ न हो। चेयरमैन सत्ता व गागा ने कहा कि केंद्र द्वारा सीधी अदायगी किसानों के खाते में डालने से हुए विरोध के बाद अभी आढ़तियों का गेहूं खरीदना यकीनी नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी