कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर को नहीं मिले डॉक्टर तो लगाएंगे ताला

संगरूर कम्यूनिटी अस्पताल में डॉक्टरों व दवाईयों की कमी को लेकर क्षेत्र एक्शन कमेटी ने धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 06:58 PM (IST)
कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर को नहीं मिले डॉक्टर तो लगाएंगे ताला
कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर को नहीं मिले डॉक्टर तो लगाएंगे ताला

जागरण संवाददाता, संगरूर : सरकारी कम्यूनिटी अस्पताल में डॉक्टरों व दवाइयों की कमी को लेकर क्षेत्र एक्शन कमेटी द्वारा रोष धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। क्षेत्र की पंचायतों, समाज सेवी संस्थाओं, किसान संगठनों के समर्थन से चलाई जा रही इस रोष मुहिम के खिलाफ जुड़े लोगों को संबोधित करते एक्शन कमेटी के नेता सुखदेव सिंह बड़ी ने कहा कि सरकार का लोगों की बुनियादी समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं, बल्कि लोगों को पहले मिलती छोटी सुविधाएं भी ठप करके रख दी हैं। शेरपुर अस्पताल की बिल्डिग पर बेशक सरकार द्वारा करोड़ों रुपये जरूर लगा दिया है, कितु यहां न तो डॉक्टर हैं व न ही मरीजों को दवाईयां मिल रही हैं, जिस कारण गरीब लोगों को निजी अस्पतालों की लूट का शिकार होना पड़ रहा है। लोगों द्वारा सरकार व सेहत विभाग के खिलाफ की जा रही नारेबाजी दौरान चेतावनी देते कहा कि यदि यहां इमरजेंसी सेवाएं बहाल करके डॉक्टरों व दवाईयों की कमी न पूरी की गई तो लोग भूख हड़ताल करके अस्पताल को ताला लगाने से गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके क्लब प्रधान इंद्रजीत सिंह बड़ी, हरनेक सिंह, भोला सिंह, खुशदेव सिंह, हरजीत सिंह, भजन सिंह, गोबिद राय, गुरनाम सिंह, मेला सिंह, भोला सिंह नेताओं ने अस्पताल की ठप हो चुकी सुविधाओं को जल्द बहाल किए जाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी