अस्पताल में एसएमओ के खिलाफ मुलाजिमों ने जताया रोष

मालेरकोटला (संगरूर) सिविल अस्पताल के एसएमओ के रवैये से तंग आए अस्पताल कर्मियों ने किया प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 05:18 PM (IST)
अस्पताल में एसएमओ के खिलाफ मुलाजिमों ने जताया रोष
अस्पताल में एसएमओ के खिलाफ मुलाजिमों ने जताया रोष

जेएनएन, मालेरकोटला (संगरूर)

सिविल अस्पताल के एसएमओ के रवैये से तंग आए अस्पताल के मुलाजिमों द्वारा सांझी मुलाजिम एक्शन कमेटी के नेतृत्व में एसएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया गया। इसका पता चलते ही स्थानीय पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला गया। अस्पताल के हर्बल पार्क में इक्ट्ठा हुए एक्शन कमेटी के प्रतिनिधि दीपक कौड़ा, सोहन सिंह, हाकम सिंह, मालविदर कौर, नवजोत कौर, मोहम्मद अशरफ द्वारा एसएमओ को दिए ज्ञापन में मुलाजिमों प्रति गलत शब्दावली बोलने व ठेका आधारित कर्मचारियों का वेतन व निकाले गए सफाई कर्मी बलवीर सिंह को दोबारा डयूटी पर बहाल करने संबंधी मिलने का समय मांगा गया। उन्होंने एसएमओ को स्पष्ट किया कि काई भी मुलाजिम दफ्तरी कार्य करवाने के लिए एसएमओ की कोठी पर नहीं जाएगा। वह अपने कार्यालय में बैठकर ही काम करें।

इस अवसर पर स्वीपर जसवीर कौर, पूजा रानी व कुलदीप कौर ने अलग तौर पर ज्ञापन देते हुए बताया कि उन्होंने पिछले तीन महीनों से एसएमओ के कहने पर 24 घंटे स्वीपर के तौर पर काम किया है, लेकिन इसके बदले में उन्हें पगार नहीं दी गई व अब घर जाने के लिए कह दिया गया है। हंगामे के चलते एसएमओ व प्रदर्शनकारी मुलाजिमों में बैठक हुई। इस संबंधी कमेटी नेता दीपक कौड़ा ने बताया कि एसएमओ द्वारा उनकी मांगे मानने का भरोसा दिया गया है, जिसके चलते मुलाजिम उन्हें मांगे पूरी करने के लिए समय देंगे।

chat bot
आपका साथी