जंगलात वर्करों ने का पक्का मोर्चा जारी

जागरण संवाददाता संगरूर जंगलात वर्कर्स यूनियन का वन मंडल अफसर संगरूर के कार्यालय के समक्ष लगाया धरना।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 04:46 PM (IST)
जंगलात वर्करों ने का पक्का मोर्चा जारी
जंगलात वर्करों ने का पक्का मोर्चा जारी

जागरण संवाददाता, संगरूर

जंगलात वर्कर्स यूनियन का वन मंडल अफसर संगरूर के कार्यालय के समक्ष लगाया गया धरना लगातार 29वें दिन भी जारी रहा। धरने के दौरान यूनियन के जिला प्रधान जसविदर गागा, सचिव सतनाम संगतीवाला, पीएसएसएफ से मालविदर संधू व बलदेव सिंह बड़रूखां, सतनाम सिंह व धर्मी मालेरकोटला द्वारा बारिश मे भी धरना देते हुए नारेबाजी की। पीएसएसएफ के कार्यकर्ताओं ने वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि जंगलात विभाग में काम करते वर्करों को पांच-पांच महीने से वेतन नहीं मिला है, कच्चे कर्मियों को पक्का नहीं किया जा रहा। उन्होंने मांग की कि मनरेगा वर्करों से विभागीय जगहों पर काम न करवाए जाएं, समूह वर्करों को वर्दी व बूट दिए जाएं, कोविड के चलते वर्करों को प्रत्येक सुरक्षा सुविधा दी जाए। अगर सरकार व विभाग ने उनकी मांगों पर ध्यान न दिया तो जत्थेबंदी 31 अगस्त के बाद मोहाली में एक दिवसीय रोष धरना दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

chat bot
आपका साथी