किसान संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन, मांगें पूरी करने की गुहार

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ब्लाक अमरगढ़ अहमदगढ़ व धूरी द्वारा पंजाब प्रधान जोगिदर सिंह उगराहां की अगुवाई में अनाज मंडी में रोष धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Mar 2022 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 21 Mar 2022 06:30 PM (IST)
किसान संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन, मांगें पूरी करने की गुहार
किसान संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन, मांगें पूरी करने की गुहार

जागरण टीम, मालेरकोटला/सुनाम (संगरूर) : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ब्लाक अमरगढ़, अहमदगढ़ व धूरी द्वारा पंजाब प्रधान जोगिदर सिंह उगराहां की अगुवाई में अनाज मंडी में रोष धरना दिया गया। इसमें नौजवानों ने बसंती पगड़ी व महिलाओं ने बसंती चुनरी लेकर बड़ी संख्या में शिरकत की।

प्रधान जोगिदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार झूठे वादे करके मुकर रही है। किसान आंदोलन में किसानों मजदूरों पर झूठे पर्चे रद्द करने, मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा, एक सरकारी नौकरी देने सहित कई मांगों पर सहमति हुई थी लेकिन तब से लेकर आज तक सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। ब्लाक प्रधान निर्मल सिंह, बलविदर सिंह, दर्शन सिंह, बरकत सिंह आदि मौजूद थे। उधर, सुनाम में लिखती मांगें लागू न करने के रोष में कुल हिद किसान सभा के नेताओं द्वारा कामरेड जरनैल सिंह जनाल की अगुवाई में एसडीएम सुनाम जसप्रीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। कम्यूनिस्ट नेताओं वरिदर कौशिक, एडवोकेट मित सिंह व नछतर सिंह ने संबोधित किया। सुनाम में भाकियू एकता सिद्धूपुर के जिला महासचिव रण सिंह चट्ठा की अगुवाई में एसडीएम सुनाम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। रण सिंह चटठा ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को विश्वास में लेकर किसान आंदोलन समाप्त करवा दिया था। कर्म सिंह, हाकम सिहं, गुरवीर सिंह, गुरप्यार सिंह, अमरीक सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी