जली फसल का 40 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार: हरिगढ़

जेएनएन, दिड़बा (संगरूर) : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा आग के कारण किसानों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 06:03 PM (IST)
जली फसल का 40 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार: हरिगढ़
जली फसल का 40 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार: हरिगढ़

जेएनएन, दिड़बा (संगरूर) : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा आग के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी करवाकर बनता अधिक से अधिक मुआवजा देने की मांग की गई। बाबा गुरुद्वारा बैरसीआणा साहिब में ब्लॉक स्तरीय बैठक को संबोधित करते जिला नेता दिलबाग ¨सह हरिगढ़, बलवीर ¨सह कौहरियां, बलदेव ¨सह उभिया ने कहा कि क्षेत्र में आग लगने के कारण सैकड़ों किसानों की हजारों एकड़ गेहूं की फसल, नाड़, सब्जियां व हरा चारा जलकर राख हो गए। इसके अलावा एक दिन चार गांवों के खेतों में लगी आग के कारण खेतों में रहते घरों का भी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की कि हुए नुकसान की गिरदावरी करवाकर गेहूं का नुकसान का 40 हजार प्रति एकड़ व जली हुई नाड़ के 5 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। घरों के हुए नुकसान का भी योग्य मुआवजा दिया जाए। इन मांगों संबंधी एसडीएम के नाम तहसीलदार संजीव कुमार के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। उन्होंने मांग की कि सरकारी तौर पर जल्द गिरदावरी करवाकर फसल के हुए नुकसान व अन्य नुकसान का अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाए। इस मौके सुख¨जदर ¨सह, हरबंस ¨सह, हरदीप ¨सह, चरण ¨सह, जगसीर ¨सह, लाल ¨सह, प्रितपाल ¨सह, मेजर ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी