बिजली बिल जलाकर पंजाब सरकार के खिलाफ जताया रोष

पंजाब सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही महंगी बिजली के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा आरंभ किए गए जनांदोलन के तहत गांव ढढोगल में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता जसवीर सिंह जस्सी सेखों द्वारा बिजली बिल जलाकर रोष व्यक्त किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 04:18 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 04:18 PM (IST)
बिजली बिल जलाकर पंजाब सरकार के खिलाफ जताया रोष
बिजली बिल जलाकर पंजाब सरकार के खिलाफ जताया रोष

जागरण टीम, अमरगढ़ (संगरूर)

पंजाब सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही महंगी बिजली के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा आरंभ किए गए जनांदोलन के तहत गांव ढढोगल में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता जसवीर सिंह जस्सी सेखों द्वारा बिजली बिल जलाकर रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब में देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले महंगी बिजली मुहैया करवाई जा रही है, जबकि दिल्ली में आप सरकार पंजाब से बिजली खरीदकर लोगों को सस्ती मुहैया करवाती है।

उन्होंने कहा कि एकतरफ जनता पहले से महामारी व महंगाई से परेशान है। ऊपर से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। इसके खिलाफ आप द्वारा अभियान शुरू किया गया है, जिसमें जिन घरों को भारी बिजली बिल आएं हैं, उनको जलाकर रोष व्यक्त किया जा रहा है। इस मौके पर बाबा आत्मा सिंह, जगतार सिंह, सतपाल सिंह, हरभजन सिंह, हरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

उधर, भवानीगढ़ में आप के राज्य नेता गुनिदरजीत सिंह मिकू जवंधा की अगुआई में वालंटियरों द्वारा गांव डेहलेवाल में बिजली बिल जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिलाया कि यदि उनकी सरकार बनी तो पंजाब में महंगे बिजली बिलों से छुटकारा दिलाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी वर्कर व लोग उपस्थित थे।

गांव छाजली के खेतों में आग लगने से गेहूं की सात एकड़ फसल राख हो गई थी। पीड़ितों को मिलने के लिए विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमां द्वारा उनके घर विशेष तौर पर शिरकत कर दुख सांझा किया। चीमां ने कहा कि पकी हुी फसल का आग से नष्ट होना किसान के लिए बड़ा दुखदायक होता है। उन्होंने किसान को आश्वासन दिलाया कि आग लगने से किसानों के हुए नुकसान संबंधी वह पत्र लिखकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से मुआवजे की मांग करेंगे।

chat bot
आपका साथी