'सेना को जानो' में भारतीय सेना से रूबरू हुए विद्यार्थी

जासं, पटियाला 'सेना को जानो' के तहत शुक्रवार को ब्लैक एलिफेंट ¨वग ने संगरूर रोड पर

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 11:24 PM (IST)
'सेना को जानो' में भारतीय सेना से रूबरू हुए विद्यार्थी
'सेना को जानो' में भारतीय सेना से रूबरू हुए विद्यार्थी

जासं, पटियाला

'सेना को जानो' के तहत शुक्रवार को ब्लैक एलिफेंट ¨वग ने संगरूर रोड पर एविएशन क्लब के सामने रैली मैदान में प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में 30 से 35 टैंक, सेना के हथियार एवं तोप प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में ब्लैक एलिफेंट के जीओसी ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की और सैनिकों का हौसला बढ़ाया। प्रदर्शनी की शुरुआत सेना बैंड के साथ हुई। इस दौरान ट्रेंड कुत्तों ने कई तरह के करतब दिखाए। प्रदर्शनी देखने के लिए स्कूल व कॉलेजों से छात्र आए हुए थे। इनमें मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, म¨हदरा कॉलेज एवं गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ ग‌र्ल्स से छात्र व छात्राएं आई हुई थीं । टैंक, तोप व हथियारों के साथ ड्यूटी पर तैनात सेना के जवानों व अधिकारियों ने विद्यार्थियों सहित लोगों को उनकी पूरी जानकारी दी, ताकि उनका ध्यान सेना की तरफ आकर्षित किया जा सके । सेना के अधिकारियों के मुताबिक इस प्रदर्शनी का मुख्य मकसद युवा वर्ग को सेना की तरफ आकर्षित करना है।

chat bot
आपका साथी