माडर्न कॉलेज में दिवाली पर दिखाया हुनर

माडर्न कॉलेज आफ एजुकेशन शेरगढ़ चीमा में संस्था के डायरेक्टर जगजीत ¨सह व ¨प्रसिपल नीतू सेठी के नेतृत्व में दिवाली मेले मनाया गया। इस संबंधी डॉ. नीतू सेठी ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य इसकी महत्ता व विद्यार्थियों को दिवाली की ऐतिहासिकता से अवगत करवाना था। जिसके तहत बीएड की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की स्टालें लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 11:30 PM (IST)
माडर्न कॉलेज में दिवाली पर दिखाया हुनर
माडर्न कॉलेज में दिवाली पर दिखाया हुनर

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला संगरूर : माडर्न कॉलेज आफ एजुकेशन शेरगढ़ चीमा में संस्था के डायरेक्टर जगजीत ¨सह व ¨प्रसिपल नीतू सेठी के नेतृत्व में दिवाली मेले मनाया गया। इस संबंधी डॉ. नीतू सेठी ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य इसकी महत्ता व विद्यार्थियों को दिवाली की ऐतिहासिकता से अवगत करवाना था। जिसके तहत बीएड की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की स्टालें लगाई। जिसमें बच्चों ने दीया मे¨कग, कैंडल मे¨कग, कार्ड मे¨कग, शगुन के लिफाफे, वाल हे¨गग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट मैटीरियल, पोट पें¨टग, फोल्डर मे¨कग तथा रंगोली मे¨कग में भाग लिया। स्टालों का मुख्य उद्देश्य जहां एक तरफ विद्यार्थियों की स्वयं निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देना था। वहीं लोगों को क्लीन एंड ग्रीन दिवाली मनाने की ओर प्रेरित करना था ताकि वह दिवाली के महत्व को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए। इस दौरान जगजीत ¨सह ने कहा कि यदि छात्राओं में आत्मनिर्भर बनने का गुण विकसित होगा तभी वह मुश्किल समय में रोजगार के कई अवसर पैदा करके घर की आजीविका चला सकती हैं। उन्होंने बच्चों को संभलकर पटाखे चलाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ. नीतू सेठी ने कहा कि सभी त्योहार हमें आपसी भाईचारा पैदा करने का संदेश देते है। इस दौरान ग्रीन दीवाली का संदेश देते हुए कॉलेज परिसर में स्टाफ की ओर से पौधे लगाए गए।

chat bot
आपका साथी