पहले दिन ही चुनावी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे बीएलओ

जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के तहत जिला चुनाव अफसर कम डीसी धर्मपाल गुप्ता द्वारा चुनावी ड्यूटी लगाई गई हैं, जिसके तहत कस्बा धनौला में बीएलओ के तौर पर बूछ नंबर 129 पर तैनात बीएलओ ड्यूटी के पहले ही दिन गैर हाजिर रहे। गैर हाजिर के चलते वोट बनवाने के लिए आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 07:13 PM (IST)
पहले दिन ही चुनावी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे बीएलओ
पहले दिन ही चुनावी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे बीएलओ

संवाद सूत्र, धनौला, बरनाला :

जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के तहत जिला चुनाव अफसर कम डीसी धर्मपाल गुप्ता द्वारा चुनावी ड्यूटी लगाई गई है, जिसके तहत कस्बा धनौला में बीएलओ के तौर पर बूथ नंबर 129 पर तैनात बीएलओ ड्यूटी के पहले ही दिन गैर हाजिर रहे। गैर हाजिर के चलते वोट बनवाने के लिए आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर वोट बनवाने के लिए आए लोगों में स्वामी राम, गिरधर ¨सह, प्रिया, हिना, अजय कुमार, सलीम, भोलो कौर, मक्खन ¨सह, संजू, सपना ने बताया कि वह रविवार सुबह से शाम 3 बजे तक अपनी वोट बनवाने के इंतजार में बीएलओ दफ्तर बैठे हैं, परंतु अपनी ड्यूटी के पहले दिन बीएलओ ड्यूटी पर नही होने के कारण जहां अपनी वोट नहीं बना पाएं, तो वही उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा।

एसडीएम संदीप कुमार ने कहा कि उनके द्वारा इस मामले की जांच करके बीएलओ को ड्यूटी पर जाने के लिए चेतावनी दी जाएगी व बनती कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी