डीईओ दफ्तर के समक्ष धरना कल

संवाद सूत्र लोंगोवाल (संगरूर) एससी/बीसी अध्यापक यूनियन पंजाब जिला संगरूर की बैठक जूम एप की बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 10:30 PM (IST)
डीईओ दफ्तर के समक्ष धरना कल
डीईओ दफ्तर के समक्ष धरना कल

संवाद सूत्र, लोंगोवाल (संगरूर)

एससी/बीसी अध्यापक यूनियन पंजाब जिला संगरूर की बैठक जूम एप के माध्यम से जिला प्रधान गुरसेवक सिंह कलेर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रांतीय उपप्रधान कृष्ण सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। बैठक में डीईओ (ए) संगरूर द्वारा 2016 में की गई मुख्य अध्यापको की गलत तरक्की में भलाई विभाग ने 42 पदों के निकाले गए बैकलॉग को अब तक न भरने के मुद्दे पर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में डीईओ द्वारा पिछले समय में की गई मुख्य अध्यापकों की पदोन्नति में आरक्षण की नीति को लागू न किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि मुख्य अध्यापक का बैकलॉग भरने व तरक्की में आरक्षण नीति को सरकार की हिदायतों के अनुसार लागू करवाने के लिए आठ सितंबर 2020 को डीईओ (ए) संगरूर के दफ्तर समक्ष धरना दिया जाएगा। इस मौके पर शमशेर सिंह संगरूर, गुरदेव सिंह सिधाना, कुलवंत सिंह पंजगराईयां, कंवलजीत कौर भवानीगढ़, तेजिदर सिंह बागडियां, सुखविदर सिंह नारीके, बलजीत सिंह संगरूर, परमजीत सिंह संगरूर, हरजिदर सिंह धूरी, सतनाम सिंह दिड़बा, चंद सिंह, भिदर सिंह धूरी, हरजिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी