मारपीट करने व दस्तार उतारने वाले एसएचओ के खिलाफ कारर्वाइ की मांग

संवाद सहयोगी संगरूर गत दिनों थाना मलोद के मुख्य अफसर करनैल सिंह की ओर से मनजिदर सिंह स मारपीट का आरोप।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:52 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 09:52 PM (IST)
मारपीट करने व दस्तार उतारने वाले एसएचओ के खिलाफ कारर्वाइ की मांग
मारपीट करने व दस्तार उतारने वाले एसएचओ के खिलाफ कारर्वाइ की मांग

संवाद सहयोगी, संगरूर :

गत दिनों थाना मलोद के मुख्य अफसर करनैल सिंह की ओर से मनजिदर सिंह गियासपुरा की दस्तार की बेअदबी व मारपीट की गई थी। जिसके खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर संगरूर की सिख जत्थेबंदीयों की ओर से डीसी संगरूर रामवीर को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के नाम ज्ञापन भेजा गया। जिसमें मलोद के एसएचओ के खिलाफ कारवाई व साथ देने वाले मुलाजिमों को तुरंत निलंबित करने की मांग की गई।

इस मौके पर सिख सदभावना दल के जिला प्रधान बचित्र सिंह, गुरमति प्रचार ग्रंथी रागी सभा के सचिव गुरप्रीत सिंह, मिशन परिवर्तन वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान बलवंत सिंह, गुरु नानक सेवा दल गुरविदर सिंह, खालसा दस्तार अकादमी के कोच परमजीत सिंह, गुरु घर सिंह सभा के प्रधान सतपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी