पुरातन पंजाबी सभ्याचार से संबंधित वस्तुओं की प्रदर्शनी लर्गाइ

खनौरी (संगरूर) गुरुकुल ग्लोबल करेअंजा में प्रेजीडैंट अमनदीप कौर हुंदल व शमशेर सिंह हुंदल के नेतृत्व में करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Dec 2019 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 21 Dec 2019 05:39 PM (IST)
पुरातन पंजाबी सभ्याचार से संबंधित वस्तुओं की प्रदर्शनी लर्गाइ
पुरातन पंजाबी सभ्याचार से संबंधित वस्तुओं की प्रदर्शनी लर्गाइ

संवाद सूत्र, खनौरी (संगरूर) :

गुरुकुल ग्लोबल करेअंजा में प्रेसीडेंट अमनदीप कौर हुंदल व शमशेर सिंह हुंदल के नेतृत्व में वार्षिक समागम करवाया गया, इस मौके पर गिरधारी लाल व गुरमीत सिंह सिद्धू एसपी संगरूर मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे, जबकि उपकार सिंह, बिदू सिंह ढींडसा, रामदिया धालीवाल ने शिरकत की। प्रोग्राम की शुरूआत धार्मिक गीत से की गई। छात्रों द्वारा नशा, भ्रूण हत्या, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने व भांगड़ा, गिद्धा की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा पुरातन पंजाबी सभ्याचार से संबंधित वस्तुओं मिट्टी के घर, बर्तन, बैलगाड़ी, ट्रैक्टर व कंबाइन आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रोग्राम में अध्यापिका निशा रानी, मंजू रानी, बलविदर कौर, जगविदर सिंह, भांगड़ा ट्रेनर विक्रम सिंह, गौरव गोयल, वरिदर सिंह, महीनाज, पूजा, बलजीत कौर, गगनदीप कौर द्वारा मंच संचालन दौरान मुख्य मेहमानों का धन्यवाद करते हुए सम्मानित किया गया। नगर पंचायत खनौरी के पूर्व प्रधान रामनिवास गर्ग, अकाली दल के शहरी प्रधान राजेश राजा जिदल, ट्रक यूनियन के प्रधान चौधरी बलजीत सिंह, कुलवंत सिंह, त्रिलोचन सिंह, डॉ. सुरिदर सैणी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी