प्लेसमेंट ड्राइव में केसीटी के 12 छात्र शार्टलिस्ट

संगरूर केसीटी कॉलेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी फतेहगढ़ में गार्जीयन रेडिमड कंपनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में बी टैक सिविल मकैनिकल कंप्यूटर इलैक्ट्रिकल बीसीए व अन्य कोर्सों के लगभग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 03:49 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 07:15 PM (IST)
प्लेसमेंट ड्राइव में केसीटी के 12 छात्र शार्टलिस्ट
प्लेसमेंट ड्राइव में केसीटी के 12 छात्र शार्टलिस्ट

जागरण संवाददाता, संगरूर :

केसीटी कॉलेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी फतेहगढ़ में गार्जियन रेडिमेड कंपनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में बी टेक सिविल, मैकेनिकल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, बीसीए व अन्य कोर्सों के लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर कंपनी के एमडी सुनील कुमार ने बताया कि कंपनी द्वारा रेडीमेड गारमेंट्स तैयार उसकी विक्री की जाती है। इसलिए कंपनी में कार्य करने के लिए काफी लड़के-लड़कियों की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कंपनी में पार्ट टाइम व फूल टाइम दोनों तरह का कार्य है। प्लेसमेंट ड्राइव में सलेक्शन प्रक्रिया को दो हिस्सों में बांटा गया। जिसमें पहले विद्यार्थियों से फार्म भरवाए गए व फिर पसर्नल इंटरव्यू लिया गया। इन प्रक्रियाओं के बाद 12 विद्यार्थियों को शार्ट लिस्ट किया गया। कॉलेज के चेयरमैन मोंटी गर्ग ने कहा कि किसी भी कंपनी को बुलाने का हमारा उद्देश्य अपने विद्यार्थियों को बढि़या कंपनियों में मौके प्रदान करता रहा है। इसके साथ ही उन्होंने शार्ट लिस्ट विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ-साथ अन्य विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते कहा कि भविष्य में अन्य ऐसी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होता रहेगा ताकि अन्य विद्यार्थियों को भी अपनी कला दिखाने का मौका मिल सके। कॉलेज प्रधान जसवंत सिंह बड़ैच, कॉलेज सचिव राम गोपाल गर्ग, चेयरमैन, उप चेयरमैन आलमजीत सिंह बड़ैच, लवप्रीत सिंह बड़ैच आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी