बीमारियों से छुटकारा दिलाने का प्रयास कर रहा जिमखाना क्लब : बांसल

सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) सिटी जिमखाना क्लब सुनाम व सुनाम स्पो‌र्ट्स एंड कल्चरल क्लब द्वारा प्रधान राजीव बांसल (मक्खन) के नेतृत्व में पारिवारिक मिलनी समारोह का आयोजन किया गया। समारोह दौरान विशेष तौर पर घनश्याम कांसल को •िाला इंडस्ट्रियल चैंबर का चौथी बार जिला प्रधान व प्रेम गुप्ता को अग्रवाल सभा सुनाम का प्रधान बनने पर सम्मानित किया गया। क्लब सचिव भारत भूषण गर्ग ने गर्मी व बरसाती मौसम दौरान फैलने वाली डेंगू व है•ा जैसी भयानक बीमारियों से बचाव व आम जनता को जागरूक करने के लिए क्लब सदस्यों को विशेष मुहिम में अपना सहयोग देने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 04:50 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 06:03 PM (IST)
बीमारियों से छुटकारा दिलाने का प्रयास कर रहा जिमखाना क्लब : बांसल
बीमारियों से छुटकारा दिलाने का प्रयास कर रहा जिमखाना क्लब : बांसल

जेएनएन, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : सिटी जिमखाना क्लब सुनाम व सुनाम स्पो‌र्ट्स एंड कल्चरल क्लब द्वारा प्रधान राजीव बांसल (मक्खन) के नेतृत्व में पारिवारिक मिलनी समारोह का आयोजन किया गया। समारोह दौरान विशेष तौर पर घनश्याम कांसल को जिला इंडस्ट्रीयल चैंबर का चौथी बार जिला प्रधान व प्रेम गुप्ता को अग्रवाल सभा सुनाम का प्रधान बनने पर सम्मानित किया गया। क्लब सचिव भारत भूषण गर्ग ने गर्मी व बरसाती मौसम दौरान फैलने वाली डेंगू व है•ा जैसी भयानक बीमारियों से बचाव व आम जनता को जागरूक करने के लिए क्लब सदस्यों को विशेष मुहिम में अपना सहयोग देने की अपील की।

अग्रवाल सभा के नवनियुक्त प्रधान प्रेम गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल समाज के जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई, बीमारियां व विवाह के समय आर्थिक मदद की जाएगी। कोई भी जरूरतमंद परिवार सभा से संपर्क कर सकता है व संबंधित परिवार के बारे में जानकारी गुप्त रखी जाएगी।

इस मौके जिला इंडस्ट्रीयल चैंबर के •िाला प्रधान घनश्याम कांसल ने कहा कि पीएचडी चैंबर के साथ मिलकर जिले में इंडस्ट्री को लाभ देने वाली नई-नई योजनाएं पंजाब सरकार से लाई जाएंगी, ताकि बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाया जा सके। प्रोजेक्ट चेयरमैन ईश्वर गर्ग ने बताया कि पारिवारिक मिलनी समारोह में शामिल हुए परिवारों के मनोरंजन के लिए अलग-अलग गेम व बच्चों का ग्रुप डांस आदि करवाया गया। मुकाबले में विजेता रहने वालों को सम्मानित किया गया। इस मौके सुनील जैन, अरिदमन गोयल, सुरेश कुमार नप्पी, प्रो. अश्वनी, प्रो. विजय मोहन, चंद्र मोहन गर्ग, सतपाल बांसल, हरीश गोयल, नवीन गर्ग, राजेश गर्ग, विकास गोयल, मुकेश कांसल, रोबिन गर्ग आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी