कॉलेज में मनाया गया हिदी दिवस

संवाद सूत्र लहरागागा (संगरूर) विद्या रत्न कॉलेज खोखर कलां में हिदी दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:09 PM (IST)
कॉलेज में मनाया गया हिदी दिवस
कॉलेज में मनाया गया हिदी दिवस

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)

विद्या रत्न कॉलेज खोखर कलां में हिदी दिवस मनाया गया। इसमें छात्रों द्वारा ऑनलाइन तरीके से चार्ट व वीडियो क्लीप शेयर किए गए। उन्होंने हिदी दिवस के इतिहास व इसकी महत्ता संबंधी विचार सांझे किए। प्रिसिपल मनदीप शर्मा ने छात्रों को बताया कि हिदी देश की सबसे अधिक बोली जाने वाली आम भाषा है। इसे 14 सितंबर 1949 को संविधान सत्ता ने राज्य भाषा का दर्जा दिया था। इसके बाद इसे हिदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। मौके पर कॉलेज चेयरमैन चैरी गोयल व एमडी हिमांशु गर्ग ने भी छात्रों को हिदी दिवस की बधाई दी।

chat bot
आपका साथी