नीले कार्ड धारकों का सेहत बीमा कार्ड बनाने के लिए लगाया कैंप

शहर में प्रशासन द्वारा एसडीएम टी बैनिथ डीएफएसओ अमनप्रीत सिंह विर्क एएफएसओ जीवतेश सिंह की देखरेख में नीले कार्ड धारकों का आयुष्मान सेहत बीमा योजना कार्ड बनाने हेतु स्थानीय नगर कौंसिल कार्यालय में कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 08:11 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 08:11 AM (IST)
नीले कार्ड धारकों का सेहत बीमा कार्ड बनाने के लिए लगाया कैंप
नीले कार्ड धारकों का सेहत बीमा कार्ड बनाने के लिए लगाया कैंप

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : शहर में प्रशासन द्वारा एसडीएम टी बैनिथ, डीएफएसओ अमनप्रीत सिंह विर्क, एएफएसओ जीवतेश सिंह की देखरेख में नीले कार्ड धारकों का आयुष्मान सेहत बीमा योजना कार्ड बनाने हेतु स्थानीय नगर कौंसिल कार्यालय में कैंप का आयोजन किया गया। एएफएसओ जीवतेश सिंह ने बताया कि बीमा योजना में कार्डधारकों को पांच लाख के उपचार की मुफ्त सुविधा दी जा रही है। मालेरकोटला के नजदीकी गांव, मोहला, मोहली, सलेमपुर, रामपुर में ऐसे ही कैंपों का आयोजन किया गया है व बाकी के गांवों में भी कैंपों का आयोजन जल्द किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द ही अपना व अपने परिजनों का कार्ड जरूर बनवा लें। कैंप में शहरी डिपो होल्डर मोहम्मद सद्दीक, पवन कुमार, ललित सिगला, प्रवीन कुमार, अब्दुल मजीद व मोहम्मद कासिम द्वारा लोगों के सेहत बीमा योजना कार्ड बनाए गए। ----------------- आयुर्वेद जीवन जीने की कला सिखाता है: बाल कृष्ण संवाद सहयोगी, संगरूर

गुरु रविदास आयुर्वेद युनिवर्सिटी के उपचांसलर डॉ. बाल कृष्ण शर्मा कौशिक ने कहा कि आयुर्वेद जीवन जीने की कला सिखाता है। डॉ. कौशिक सर्वहितकारी स्कूल में आयोजित समागम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करने पहुंचे थे। विभाग द्वारा सुपरिटेंडेंट आयुर्वेद राकेश कुमार शर्मा, पंजाब स्टेट आयुर्वेदिक व यूनानी बोर्ड के सदस्य डॉ. रविकांत मदान, डॉ. अमन कौशल, डॉ. ललित कांसल, डॉ. रजनी बाला व स्टेट अवार्डी हरप्रीत सिंह भंडारी ने उपचांसलर डॉ. कौशिक को सम्मानित किया। डॉ. कौशिक ने आयुर्वेदिक की महत्ता पर कहा कि लोगों को आयुर्वेद की महत्ता व लाभों के बारे में जागरूक करने की बहुत जरूरत है। इस मौके डॉ. रेनू मदान, डॉ. एमएस खान, डॉ. इंद्रजीत शर्मा, डॉ. राकेश सिगला, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. संजय शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी