भाविप ने लोहड़ी व मकर संक्रांति मनाई

सुनाम भारत विकास परिषद (स्वामी विवेकानंद) द्वारा लोहड़ी व मकर-सक्रांति पर टोपी बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 04:20 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 06:28 PM (IST)
भाविप ने लोहड़ी व मकर संक्रांति मनाई
भाविप ने लोहड़ी व मकर संक्रांति मनाई

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : भारत विकास परिषद (स्वामी विवेकानंद) ने लोहड़ी व मकर संक्रांति पर दीपक पाठशाला के नन्हें बच्चों को सर्दी से राहत देने के लिए परिषद अध्यक्ष विकास बांसल की अध्यक्षता में टोपियां बांटी। स्कूल की मुख्य प्रबंधक मंजू सिगला ने परिषद सदस्यों का स्वागत किया। परिषद सरपरस्त प्रेम गुगनानी व महासचिव अनिल गोयल ने कहा कि भारत तयोहारों का देश है व हर पर्व के पीछे कोई न कोई प्रेरणा देने वाली ऐतिहासिक कथा है। इसी प्रकार लोहड़ी पर्व भी अपनी अलग पहचान रखता है। इस दौरान एकत्रित परिषद सदस्यों व स्कूल प्रबंधकों ने लोहड़ी भी जलाई गई व सरबत के भले की कामना की गई। परिषद के सरगर्म सदस्य कश्मीरी लाल बत्रा ने अपनी मृत्यु के उपरांत अपनी पत्नी सहित शरीर दान दिए जाने के संकल्प को मद्देनजर रखते हुए सम्मानित किया गया।

इस मौके प्रेम गुगनानी, विकास बांसल, अनिल गोयल, अभिषेक जैन, राकेश गोल्डी, संजीव गुगलानी, सन्नी अनेजा, रविदर दुग्गल, कश्मीरी लाल बत्रा, पाला सिंह, जीत सिंह, पवन छाहडिया, रेवा छाहडिय़ा, अंजू गर्ग, हैप्पी जैन व मंजू सिगला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी