बसपा ने की कांग्रेस सरकार भंग करने की मांग

संवाद सूत्र दिड़बा (संगरूर) बहुजन समाज पार्टी हलका दिड़बा के वफद द्वारा हलका इंचार्ज बंता सिंह ने ज्ञापन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:38 PM (IST)
बसपा ने की कांग्रेस सरकार भंग करने की मांग
बसपा ने की कांग्रेस सरकार भंग करने की मांग

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर) : बहुजन समाज पार्टी हलका दिड़बा के वफद द्वारा हलका इंचार्ज बंता सिंह कैंपर के नेतृत्व में जहरीली शराब कांड खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पंजाब के राज्यपाल के नाम एसडीएम कार्याल्य में स्टेनों रणजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। बंता सिंह ने कहा कि पंजाब में जहरीली शराब पीने से सौ के करीब मौत हो चुकी है। बहुत से लोगों की आंख की नजर कमजोर हो रही है। इस सबके लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है। कैप्टन अमरिदर सिंह ने सरकार बनने से पहले लोगों से वादा किया था कि सरकार बनते ही पंजाब को नशामुक्त कर दिया जाएगा, लेकिन अब पंजाब नशामुक्त होने की बजाय नशे की दलदल में धंसता जा रहा है। राज्य में नशा तस्करी जोरों पर चल रही है, लेकिन सरकार कोरेाना की आड़ में आंखें बंद कर बैठी है। बसपा वर्करों ने शराब कांड के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए राज्यपाल पंजाब से तुरंत सरकार भंग करने की मांग की है। इस मौके ब्लॉक रणधीर सिंह कोहरियां, राजिदर सिंह, जस्सा सिंह, भीम सिंह नागरा, गुरतेज सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी