प्लेसमेंट ड्राईव में भाई गुरदास ग्रुप के 35 विद्यार्थी चयनित

संगरूर भाई गुरदास ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंज में प्रसिद्ध मल्टीनेशनल कंपनियां बायजस व कैटालिस्ट टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड द्वारा रोजगार ड्राईवों का आयोजन किया गया। जिसमें 35 विद्यार्थियों का चुनाव किया गया। कंपनी द्वारा विद्यार्थियों का चुनाव दो चरणों में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 04:07 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:55 PM (IST)
प्लेसमेंट ड्राईव में भाई गुरदास ग्रुप के 35 विद्यार्थी चयनित
प्लेसमेंट ड्राईव में भाई गुरदास ग्रुप के 35 विद्यार्थी चयनित

जागरण संवाददाता, संगरूर :

भाई गुरदास ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंज में प्रसिद्ध मल्टीनेशनल कंपनियां बॉयजस व कैटालिस्ट टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड द्वारा रोजगार ड्राईव का आयोजन किया गया। इसमें 35 विद्यार्थियों का चयन किया गया। कंपनी द्वारा विद्यार्थियों का चयन दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा ली गई व फिर फाइनल दूसरे चरण में ग्रुप डिस्कशन व एचआर इंटरव्यू द्वारा योग्य विद्यार्थियों की सिलेक्शन की गई। लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू में बी टेक, एमबीए, एमसीए के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह सफल विद्यार्थी बतौर साफ्टवेयर ट्रेनी इंजीनियर कंपनी ज्वाइन करेंगे तथा इन्हें 2.6 से 10 लाख का वार्षिक पैकेज प्रदान किया जाएगा। प्रसिद्ध कंपनियों द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव इसका प्रमाण हैं कि यहां युवाओं के सफल भविष्य को तवज्जो दी जाती है। रोजगार के लिए चुने गए विद्यार्थियों ने संस्था के चेयरमैन का विशेष तौर पर धन्यवाद करते कहा कि हम इस संस्था का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिसकी बदौलत पढ़ाई के साथ-साथ हमें रोजगार प्राप्त करने का मौका मिला। कंपनी के अधिकारियों ने भाई गुरदास ग्रुप के अनुशासित माहौल व विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान की प्रशंसा की। भाई गुरदास ग्रुप के चेयरमैन डॉ. गु¨नदरजीत ¨सह जवंधा ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वपक्षीय विकास करवाकर उन्हें सफल भविष्य के लिए तैयार करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी