मरीजों को मुफ्त दवा बांट रही भगत मोहन लाल सेवा समिति

बरनाला शहर में जरुरतमंद मरीजों को चल रहे इलाज के लिए मुफ्त दवा बांटी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 04:09 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 04:09 PM (IST)
मरीजों को मुफ्त दवा बांट रही भगत मोहन लाल सेवा समिति
मरीजों को मुफ्त दवा बांट रही भगत मोहन लाल सेवा समिति

जागरण संवाददाता, बरनाला : शहर में जरूरतमंद मरीजों के चल रहे इलाज के लिए मुफ्त दवा की मदद के लिए भगत मोहन लाल सेवा समिति आगे आई है, जिनके द्वारा शनिवार को दवा नहीं खरीद पाने वाले 100 मरीजों को मुफ्त दवा दी गई। समिति के प्रधान भारत मोदी,सीनियर मीत प्रधान जेई अशोक जिंदल व इंजीनियर कंवल जिदल, समाजसेवी विनोद कांसल आदि ने बताया कि उनकी समिति द्वारा आम दिनों में भी इलाज ना करवाने वाले मरीजों की मदद करके उनको मुफ्त दवा दी जाती है व रामबाग में मुफ्त लैब भी चल रही है। अब देश व दुनिया में आए महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 14 अप्रैल तक लाक डॉन अथवा क‌र्फ्यू लगाया है, जिस कारण लोग मजदूरी नहीं कर पा रहे है व अपनी बीमारी के इलाज के लिए दवा लेने में असमर्थ हैं। अपनी बीमारी के लिए दवा नहीं ले पा रहे मरीजों के लिए भगत मोहन लाल सेवा समिति द्वारा अपना हाथ आगे बढ़ाया है। समिति के प्रधान भारत मोदी ने कहा कि अगर किसी भी जरूरतमंद को दवा की जरुरत है, तो वह समिति से संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से जरूरतमंदो को राशन बांटने के लिए एक लाख रुपया नकद भेंट किया है, ताकि इस संकट की घड़ी में जरुरतमंदो की मदद की जा सकें।

एसडीएम अनमोल सिंह धालीवाल ने कहा कि इस महामारी में जरुरतमंद मरीजों को दवा मुफ्त देकर मदद करना सबसे बड़ी सहायता है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

ड्रग इंस्पेक्टर एकांत सिगला ने सिविल अस्पताल बरनाला के बाहर स्थित मेडिसन की दुकानों पर दवाएं लेने के लिए आएं लोगों को कोरोना से बचने के लिए जानकारी देते कहा कि घबराएं नहीं केवल बचाव रखें सावधानी में ही बचाव है।

chat bot
आपका साथी